काला चावल का लड्डू(kala chawal ka laddu recipe in hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
१० लोग
  1. 1 कपकाला चावल
  2. 1 कपमूंगफली
  3. 1/2 कपगूढ़
  4. 8-10काजू
  5. 4इलायची
  6. 2बड़ी चाय चम्मच किशमिश
  7. 6-7अंजीर

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सारा सामान एक जगह पर इकट्ठा कर लें. मूंगफली और चावल को अलग अलग से भून लें, ठंडा होने पर मूंगफली के छिलके हटा दें. पहले चावल को पीस लें|

  2. 2

    अब उसमें मूंगफली. काजू, इलायची, डालें|

  3. 3

    अंजीर, गूड भी डालें एक साथ सबको पीस लें. उसमें किशमिश मिलाएँ, अंजीर की जगह आप खजूर भी डाल सकती हैं ।

  4. 4

    एक बर्तन में निकाल लें और लड्डू पकड़ लें|

  5. 5

    आप पंजाबी जैसे भी रख सकतीं हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes