अमरूद का शरबत(amrud ka sharbat recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#bye2022
#WIN #WEEK5
मैंने एकदम टेस्टी और विंटर स्पेशल अमृद का शरबत बनाया है मुझे बहुत ही पसंद है बहुत ही तीखा चटपटा बना है बहुत ही आसान है इसे एक साल तक स्टोर करके रख सकते हैं और जब मन चाहे तो उसमें से शब्द बनाकर इंजॉय कर सकते हैं

अमरूद का शरबत(amrud ka sharbat recipe in hindi)

#bye2022
#WIN #WEEK5
मैंने एकदम टेस्टी और विंटर स्पेशल अमृद का शरबत बनाया है मुझे बहुत ही पसंद है बहुत ही तीखा चटपटा बना है बहुत ही आसान है इसे एक साल तक स्टोर करके रख सकते हैं और जब मन चाहे तो उसमें से शब्द बनाकर इंजॉय कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोलाल अमरूद
  2. 400 ग्रामचीनी
  3. 1 कपनींबू का रस
  4. 1/2 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  5. 1/2 छोटी चम्मच काला नमक
  6. 1/2 छोटी चम्मच नमक
  7. 1/2 छोटी चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  8. 1गिलास पानी
  9. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लाल आंदोलन के निकालकर उसके टुकड़े कर लें|

  2. 2

    मिक्सर जार में डालें उसमें चीनी डालें नींबू का रस डाल कर क्रश करें और फिर से छाने अब इस पल्प को एयरटाइट डिब्बे में बंद करके फ्रीजर में रख सकते हैं स्टोर कर सकते हैं|

  3. 3

    अब शरबत बनाने के लिए एक गिलास के किनारे पर नींबू का रस लगाकर उसे लाल पाउडर से कोट करें फेस में बर्फ के टुकड़े डालें दो चम्मच अमरूद का पल्प डालें और पानी डालें|

  4. 4

    फिर उसमें पूणा हुआ चिराग गाना नंबर 10 दादा नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें चुटकी भर लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं चाहे तो मैं वो पुदीने पत्ते डाल सकते हैं शरबत का फ्लेवर लाजवाब आता है मिक्स करके पर उसे परोसे|

  5. 5

    तो तैयार है विंटर सीजन स्पेशल अमृद का शरबत ज्योति का चटपटा टेस्टी बना है इसे स्टोर करके भी हम कभी भी इंजॉय कर सकते हैं बहुत ही आसान है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes