गाजर का मिक्स अचार(gajar ka mix achar recipe in hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#FEB #Week3 मैने लाल मिर्च का भरवां अचार बनाया था तो उसका तैयार मसाला बच गया था मैने उसी मसाले से ये अचार बनाया है उसमे लाल मिर्च नही था सो मैंने इसमें लाल मिर्च पाउडर एड किया है , ये अचार ठंड में बनने वाला बहुत ही स्वादिष्ट अचार है।

गाजर का मिक्स अचार(gajar ka mix achar recipe in hindi)

#FEB #Week3 मैने लाल मिर्च का भरवां अचार बनाया था तो उसका तैयार मसाला बच गया था मैने उसी मसाले से ये अचार बनाया है उसमे लाल मिर्च नही था सो मैंने इसमें लाल मिर्च पाउडर एड किया है , ये अचार ठंड में बनने वाला बहुत ही स्वादिष्ट अचार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
10 से 15 लोग
  1. 700 ग्रामगाजर
  2. 1बड़ी सी फूलगोभी
  3. 500 ग्राममूली
  4. 100 ग्रामअदरक
  5. 100 ग्रामहरी मिर्च
  6. 2 कटोरीहरा मटर
  7. 2 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 टेबल स्पूननमक
  9. 3 टेबल स्पूनलाल मिर्च के अचार का मसाला
  10. 1/2 लीटरकटोरी सरसो तेल
  11. थोड़ी सी इमली
  12. 1 टेबल स्पूनकश्मीरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को छोटे छोटे टुकड़े में काट ले जैसा चित्र में किया गया है अब उसे अच्छे से धुले, हरी मिर्च को धूल कर बीच से लंबाई में हल्का सा चीरा लगे, अदरक को भी छोटे छोटे पीस में काट ले।

  2. 2

    अब सभी को किसी साफ कपड़े पर फैला कर 2 घंटे को धूप में सूखा लें।

  3. 3

    अब अचार बनाने के लिए गैस पर कराही रखे और तेल डाल दे और अच्छे से गर्म करे अब सबसे पहले गोभी डाल दे, उलट पलट चलाए और बाकी सभी सब्जियों को डाल दे

  4. 4

    अच्छे से चलाए और लाल मिर्च पाउडर, कश्मीरी मिर्च डाल दे नमक भी डाल दे, नमक लाल मिर्च के अचार वाले मसाले में भी है इसलिए थोड़ा ही डाला है। इस मसाले का लिंक मैने डाला है अब वो भी मसाले डाल दे (लाल मिर्च वाला)।

  5. 5

    अब सभी को अच्छे से मिक्स करे फ्लेम स्लो रखे अब इमली को भी डाल दे और मिक्स करे, गैस बंद करे।

  6. 6

    अब इसे किसी बर्तन में निकाल ले और ठंडा होने को रखे।

  7. 7

    तैयार है स्वादिष्ट गाजर वाला मिक्स अचार ठंडा करे और साफ कांच के जार में डाल दे और आवश्यकता अनुसार सरसो का तेल ऊपर से डाल दे स्टोर करे 15 से 20 दिनों के लिए और इस अचार का पूरी पराठे से आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes