कटलेट(CUTLET RECIPE IN HINDI)

Yutika sachdeva
Yutika sachdeva @cook_38494223
शेयर कीजिए

सामग्री

३०; मिनट
  1. 1 किलोउबले हुए आलू
  2. 10-12ब्रेड स्लाइस
  3. 2बारीक कटे हुए प्याज
  4. 8हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 1 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  10. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

३०; मिनट
  1. 1

    उबले हुए आलू को कद्दूकस करेंगे और उसमें बारीक कटा हुआ प्याज,हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक डालेगे साथ ही उसमें ब्रेड, नमक,लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर उसे अच्छी तरह मिक्स करेंगे

  2. 2

    और हाथों में घी लगाकर उसके कटलेट तैयार करेंगे सभी कटलेट तैयार होने पर तेल को गर्म करेंगे और उसमें कटलेट डालकर 2 से 3 मिनट तक पकने देंगे फिर उसे हल्के हाथ से हिला कर गोल्डन होने तक तलेंगे तले हुए कटलेट्स को टिशू पेपर पर निकालेंगे

  3. 3

    गरमा गरम कटलेट्स हरी चटनी और सॉस के साथ सर्व करेंगे यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Yutika sachdeva
Yutika sachdeva @cook_38494223
पर

Similar Recipes