शिमला मिर्च,प्याज स्टफ्ड ब्रेड पकौड़ा (stuffed bread pakoda reci

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#MRW#W3
#FRS
ब्रेड पकौड़ा मेने कई बार बनाया लेकिन आज मैंने ब्रेड पकौड़ा शिमला मिर्च और प्याज़ के स्टफ्ड में बनाया बहुत ही स्वादिष्ट बनी । सुबह के नाश्ते में हो या शाम के स्नैक्स में सर्व करें।

शिमला मिर्च,प्याज स्टफ्ड ब्रेड पकौड़ा (stuffed bread pakoda reci

#MRW#W3
#FRS
ब्रेड पकौड़ा मेने कई बार बनाया लेकिन आज मैंने ब्रेड पकौड़ा शिमला मिर्च और प्याज़ के स्टफ्ड में बनाया बहुत ही स्वादिष्ट बनी । सुबह के नाश्ते में हो या शाम के स्नैक्स में सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
३ लोग
  1. 4गोल ब्रेड
  2. 2शिमला मिर्च
  3. 2प्याज
  4. 1 कपबेसन
  5. 1/2 कपचावल आटा
  6. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  7. 2 चुटकीखाने का सोडा
  8. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 2,3 चुटकीहल्दी पाउडर
  11. पानी जरुरत अनुसार
  12. तेल जरुरत अनुसार तलने के लिए
  13. पुदीने की चटनी के लिए __
  14. 1मुट्ठी पुदीने पत्ते
  15. 1/2 इंचअदरक
  16. 4,5लहसुन की कलियां
  17. 3हरी मिर्च
  18. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  19. नमक स्वादानुसार
  20. 1/2कटी नींबू रस

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले शिमला मिर्च, प्याज को छीलकर धोकर कट करेंगे। ब्रेड को एक छोटी गिलास या कटर से गोल काट लेंगे।

  2. 2

    सभी ब्रेड को चित्र अनुसार काट कर तैयार कर लेंगे, फिर उस ब्रेड को बीच से दो भाग में कट करेंगे।

  3. 3

    अब इन 2 ब्रेड के बीचों बीच प्याज़ स्लाइस और शिमला मिर्च के टुकड़े को स्टफ्ड करेंगे।

  4. 4

    सारे को तैयार करें बेसन और चावल आटा में लाल मिर्च, हल्दी पाउडर, अजवाइन,नमक, मिला लेंगे और पानी थोड़ा थोड़ा डालते हुए घोल तैयार कर लेंगे, फिर स्टफ्ड ब्रेड को घोल में डिप करते जायेंगे।

  5. 5

    अब कड़ाही में तेल गर्म करें फिर गर्म तेल में डालकर मीडियम से हाई आंच में तलते हुए निकाल लेंगे।

  6. 6

    इसी तरह से सभी पकौड़े तैयार कर लेंगे।

  7. 7

    चटनी को मिक्सी जार में डाल कर पीस लेंगे और नींबू रस मिला लेंगे।

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes