पानीचा केरी का अचार

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#MAY #WEEK
कभी सुना है कि कोई बीमार हो और उसे आचार खाने का कहा जाए तो हा ये सही है उसी तरह का ही बनता है और बीमारी मैं ही खाया जा सकता है बिना किसी मसाले से यह आचार बनता है और यह अचार कैस्टर ऑयल में ही बनता है और पानी के साथ बनाया जाता है इसमें लहसुन भी डाल सकते हैं जब गवारफली आती है वह भी डाल सकते हैं और ताजी हल्दी अगर मिलती हो तो वह भी उसे डाल सकते अचार बनाने में लगभग 2 हफ्ते लगते हैं और जब भी मन चाहे खाना हो तो इसे धो कर फिर काट कर खा सकते हैं और इस आचार में दरियाई नमक का ही इस्तेमाल किया जाता है

पानीचा केरी का अचार

#MAY #WEEK
कभी सुना है कि कोई बीमार हो और उसे आचार खाने का कहा जाए तो हा ये सही है उसी तरह का ही बनता है और बीमारी मैं ही खाया जा सकता है बिना किसी मसाले से यह आचार बनता है और यह अचार कैस्टर ऑयल में ही बनता है और पानी के साथ बनाया जाता है इसमें लहसुन भी डाल सकते हैं जब गवारफली आती है वह भी डाल सकते हैं और ताजी हल्दी अगर मिलती हो तो वह भी उसे डाल सकते अचार बनाने में लगभग 2 हफ्ते लगते हैं और जब भी मन चाहे खाना हो तो इसे धो कर फिर काट कर खा सकते हैं और इस आचार में दरियाई नमक का ही इस्तेमाल किया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आघी छोटी कटोरी कैस्टर ऑयल
  2. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 1बड़ी कटोरी दरियाई नमक
  4. आवश्यकता अनुसार बर्फ वाला ठंडा पानी
  5. 5नंग कच्चे आम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पानीचा केरी का अचार बनाने के लिए एक छोटी कटोरी में कैस्टर ऑयल और हल्दी को अच्छी तरह से मिलाएं

  2. 2

    जिस बर्नी में हम अचार को डालना है उसे अच्छी तरह से धोकर धूप में सुखाकर फिर ही इस्तेमाल करें और उसमें जो हल्दी वाला कैस्टर ऑयल वाला मिश्रण है वह नीचे उसमे डाल दें और सारी बर्नी में चारों तरफ से अच्छी तरह से लगाएं उस मिश्रण को लगाएं

  3. 3

    अब उसमें दरियाई नमक डाल दे और उसमें कच्चे आम पूरे बिना काटे ही काटना नहीं है सारे के सारे उसमें डाल देने हैं और अच्छी तरह से हल्दी कैस्टर ऑयल का मिश्रण सारी आम के अंदर लगा देना है तो उपर से कोट हो जाए तब तक बचा हुआ हल्दी ऑर्केस्ट्रा इन वाला मिश्रण भी ऊपर से डाल दें और अच्छी तरह से मिला दे अब उसे ढक दें और दूसरे दिन एक प्रोसेस करनी है

  4. 4

    अब दूसरे दिन बर्फ वाला ठंडा पानी उसमें डाल देता है और बरनी को उछाल ना है इस तरह से हमें यह प्रोसेस दिन में दो बार रोज करनी है लगभग 2 हफ्ते तक यह प्रोसेस हमें करते रहना चाहिए हो सके तो 1 दिन या एक दिन छोड़कर भी हम यह करनी है लेकिन यह करनी है

  5. 5

    इसमें मैंने लहसुन की कलियां भी डरती है इसमें गुंडा गवारफली और हल्दी भी डाल कर इसे साथ में डालकर अचार बना सकते हैं बहुत ही टेस्टी लगता है पूरे साल यह आचार बिगड़ता नहीं है और अच्छा रहता है

  6. 6

    तो तैयार है अचार में एक नई रेसिपी पानीचा अचार बिना मसाले के बनता है और अच्छा लगता है अच्छा भी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

कमैंट्स

Similar Recipes