चटपटा आम का अचार

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#ac
अचार एक ऐसी चीज़ है जिसका नाम ही जुबां परआटाहै तो अपने आप स्वाद सा आ जाता है मेरे घर में तो अचार का बहुत ही ज्यादा जोर होता है मेरी मम्मी तो हर चीज़ का अचार डालने को रहती हैं वह तो आम का ही कम से कम 10 -12 तरह के अचार डालती हैं वही असर मुझे भी आ गया है मुझे भी अचार डालने में बड़ा मजाआटाहै यह अचार मैंने अपने ही पेड़ से तोड़े हुए आम से डाला है आइए देखिए इसकी रैसिपी------

चटपटा आम का अचार

#ac
अचार एक ऐसी चीज़ है जिसका नाम ही जुबां परआटाहै तो अपने आप स्वाद सा आ जाता है मेरे घर में तो अचार का बहुत ही ज्यादा जोर होता है मेरी मम्मी तो हर चीज़ का अचार डालने को रहती हैं वह तो आम का ही कम से कम 10 -12 तरह के अचार डालती हैं वही असर मुझे भी आ गया है मुझे भी अचार डालने में बड़ा मजाआटाहै यह अचार मैंने अपने ही पेड़ से तोड़े हुए आम से डाला है आइए देखिए इसकी रैसिपी------

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोकच्चे आम
  2. 1 चम्मचहल्दी
  3. 1 चम्मचमेथी
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचराई
  6. 2 चुटकीहींग
  7. 1 चम्मचसौंफ
  8. 2 चम्मचनमक
  9. आधी कटोरी सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फ्रेश ताजा आम ले उसको दो पानी से धो ले फिर कपड़े से पौछ कर एक बार 10 मिनट के लिए धूप दिखा दे मैंने आम अपने ही पेड़ से तोड़कर यह अचार डाला है अपने पेड़ से तोड़े आम का स्वाद ही अलग लगता है

  2. 2

    अब इसके आठ पीस कर ले इसमें हींग व नमक डालें अच्छे से मिक्स कर ले

  3. 3

    एक रात के लिए इसको ऐसे ढक कर रख दे आम पानी छोड़ देगा देखिए इसमें मैंने दिखाया अच्छा खासा पानी छोड़ देता है इसका पानी निकाल कर इसको 4 -5घंटे की तेज धूप दिखा दे उसके बाद इसको इस पानी में फिर से लपेट के रख दें

  4. 4

    अब इसमें हल्दी लगा दे एक रात के लिए फिर ऐसे ही रख दे सुबह धूप आने पर इसका पानी निकाल दे फिर इस धूप में दो-तीन घंटे के लिए फैला दे

  5. 5

    इधर आप मसाला तैयार कर ले जो सामग्री मैंने ऊपर लिखी है उसको मिक्सी जार में दरदरा पीस ले 3 घंटे की धूप के बाद इस मसाले को आम में मिक्स कर दे

  6. 6

    मसाले को मिक्स करने में दो चम्मच तेल डाल दे और इसको फिर दो-तीन घंटे की धूप दिखा दे उसके बाद जिस जार में आपको अचार रखना है उस जार में दो चुटकी हींग डालें

  7. 7

    और मसाले से मिक्स किया हुआ अचार इस जार में भर दे इसमें ऊपर से आधी कटोरी तेल आप चाहे तो गर्म कर ले नहीं तो ठंडा ही डाल दे और इसे फिर 1 दिन की धूप दिखा दे आपका अचार बनाकर तैयार है इसमें तेल ऊपर तक नहीं भरना होता है और यह अचार 2 - 3 साल आराम से चल जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes