सत्तू ड्रिंक (सत्तू का नमकीन शरबत)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 2 टेबल स्पूनचना सत्तू
  2. 1प्याज
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 टी स्पूनकाला नमक
  5. 2 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  6. 1 टी स्पूननमक
  7. आइस क्यूब
  8. पुदीना पत्ती गार्निश के लिए
  9. 1निबू का जूस
  10. 2गिलास ठंडा पानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सत्तू को छान ले और किसी बड़े, गहरे बाउल में डाल दे, प्याज हरी मिर्च को बारीक काट ले, मसाले भी बाउल में निकाल ले।

  2. 2

    अब सत्तू में ठंडा पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करे, मसाले नमक भी डाल दे।

  3. 3

    प्याज, हरी मिर्च और निबू का जूस डाल दे और अच्छे से मिक्स करे। तैयार है टेस्टी सत्तू ड्रिंक। ग्लास में डालने से पहले इसे अच्छे से चला ले सत्तू नीचे बैठ जाता है।

  4. 4

    सर्विंग ग्लास में डाले, आइस क्यूब डाले और पुदीना पत्ती से गार्निश कर इसे सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

कमैंट्स

Similar Recipes