शुगर तिल कोटेड अखरोट

Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
Italy
शेयर कीजिए

सामग्री

5 -7 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1/4 कपब्राउन शुगर
  2. 1/4 कपअखरोट
  3. 1पैकेट वनीला चीनी (8 ग्राम) या 2 बूँदएसेंस
  4. 1/8 छोटा चम्मचदालचीनी पाउडर
  5. 1/8 कपपानी
  6. 1बड़ा चामच सफेद तिल

कुकिंग निर्देश

5 -7 मिनिट
  1. 1

    एक पैन में तिल को थोडा ब्राउन होने तक भून लें और एक प्लेट में डाले। अब उसी पैन में अखरोट को थोडा क्रिस्पी होने तक भूनें और प्लेट में निकाल ले।

  2. 2

    एक सॉस पैन में, ब्राउन शुगर, वनीला चीनी, दालचीनी पाउडर और पानी मिलाएं और पैन को मध्यम पर रखें। चीनी घुलने दे और फिर मिश्रण को उबाल लें।

  3. 3

    चीनी की चाशनी में उबाल आने पर, तिल और अखरोट डालें और आंच को मध्यम कर दें, तब तक हिलाएं जब तक कि चीनी नट्स के चारों ओर अच्छे से कोट न हो जाए, इसमें लगभग 4 से 5मिनट का समय लगेगा ।

  4. 4

    एक बार जब चीनी अखरोट और तिल पर कोट हो जाए तो इसे आंच से उतार लें। नट्स को एक एक करके बटर पेपर पर रखें और परोसने से पहले ठंडा करे और एंजॉय।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
पर
Italy

Similar Recipes