मल्टीग्रेन मालपुआ

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#BO
मैंने बनाया है मल्टीग्रेन आटे का मालपुआ जो बहुत ही स्वादिस्ट बनाहै और इसे बीन किसी तैयारी के झटपट कभी भी बना सकते हैं ।

मल्टीग्रेन मालपुआ

#BO
मैंने बनाया है मल्टीग्रेन आटे का मालपुआ जो बहुत ही स्वादिस्ट बनाहै और इसे बीन किसी तैयारी के झटपट कभी भी बना सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 -5 सर्विंग
  1. 1 कपमल्टीग्रेन आटा
  2. 1/2 कपरवा
  3. 1/2 कपदूध पाउडर
  4. 1/2कप चीनी
  5. 1/4 कपनारियल बूरा
  6. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1/2 कपदूध रूम टेम्परेचर पर
  8. 5-6केसर के रेशे
  9. 1 कपघी तलने के लिए
  10. बारीक कटे हुए बादाम ग्रानिश के लिए
  11. केसर पेडा ग्रानिश के लिए आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में मल्टीग्रेन आटा, रवा,नरियल बूरा,दूध पाउडर, पिसी हुई चीनी, इलायची पाउडर डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब इसमे केसर के रेशे मिलाएं और थोड़ा थोड़ा दूध मिला कर मालपुआ का मिश्रण तैयार करे । और 5 मिनट तक ढका कर रख दें ।

  3. 3

    अब कढ़ाई में घी गर्म कर उसमें चम्मच की सहायता से थोड़ा सा घोल लेकर पुआ बनाएं । जब एक तरफ से सुनहरा हो जाए तो दूसरी तरफ से भी पलटकर सुनहरा होने तक तल ले और घी छान कर निकल ले ।

  4. 4

    इसी तरह सभी पुआ बनाएं ।

  5. 5

    अब पुआ को एक के ऊपर एक रखे और बारीक कटे हुए बादाम और केसर पेडा से ग्रानिश कर सर्व कीजिए

  6. 6

    नोट :- मैंने इसमें अलग से चशनी नही बनाया है घोल मे ही चीनी मिला कर बनाया है । आप अपनी पसंद अनुसार अलग से चशनी बना कर मल्टीग्रेन मालपुआ बना सकते हैं ।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes