केसर नान खताई(Kesar Nankhatai Recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#AsahikaseiIndia
#bakingrecipe
#ebook2021
#week10
#nofirecooking
नान खताई एक तरफ की स्वादिष्ट कुकीज़ है जो बिना अण्डे का उपयोग किये बनाई जाती हैं । बच्चों को यह बहुत पसंद आती है । नान खताई कुकर या कढाई में भी बना सकते हैं ।

केसर नान खताई(Kesar Nankhatai Recipe in hindi)

#AsahikaseiIndia
#bakingrecipe
#ebook2021
#week10
#nofirecooking
नान खताई एक तरफ की स्वादिष्ट कुकीज़ है जो बिना अण्डे का उपयोग किये बनाई जाती हैं । बच्चों को यह बहुत पसंद आती है । नान खताई कुकर या कढाई में भी बना सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
20 पीस
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपपिसी हुई चीनी
  3. 1/2 कपघी या बटर (रूम टेंमपेचर पर)
  4. 2 चम्मचबेसन
  5. 1/2 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  6. 1/4 टी स्पूनइलायची पाउडर
  7. 1चुटकीनमक
  8. 5-6केसर के रेशे गर्म दूध भिगोया हुआ
  9. 2 चम्मचबारीक कटा हुआ बादाम ग्रानिश के लिए

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में घी ले और उसमें पीसी हुई चीनी मिला कर व्हिसक से फैट ले ।

  2. 2

    घी चीनी को 5-10 मिनट तक अच्छी तरह से फैट ले। और इसे क्रीमी और नरम होने तक फैट ले । अब इसमे मैदा को छन कर मिला ले ।

  3. 3

    अब इसमे बेसन, बेकिंग पाउडर, नमक भी डाल कर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  4. 4

    अब इसमे इलायची पाउडर और केसर दूध मिलाकर हल्के हाथों से मिश्रण को आटे जैस बना ले ।

  5. 5

    ओवन को प्रिहीट करे । तैयार मिश्रण की छोटी छोटी गोलियां बना ले और बेकिंग ट्रे पर घी लगा दे । गोलियों को हल्के हाथों से थोड़ा सा दबा दे ज्यादा चपटा नहीं करना है । चाकू से क्रास बना कर उसमें ऊपर बारीक कटा बादाम लगा दे । सभी नान खताई के बीच थोड़ी सी जगह रखे । क्योंकि पकने के बाद यह फूल कर बढी हो जाएगी । 180,डिग्री तापमान सेंटीग्रेड में 15 मिनट के लिए नान खताई को बेक करे ।

  6. 6

    15 मिनट बाद नान खताई को चेक करे यह सुनहरी हो गई हो तो ठीक है नहीं तो 5 मिनट तक और बेक करे । अलग अलग ओवन की सेटिंग अलग होती है तो बेक करने में अलग-अलग समय लग सकता है । कुकीज़ को ओवन से बाहर निकल ले ट्रे में ही ठण्डा होने दे । कुछ देर बाद कुकीज़ को रैक पर ठण्डा होने के लिए रख दें । अभी कुकीज़ नरम है । अच्छी तरह से ठण्डी पर यह क़रारी हो जाएगी ।

  7. 7

    ठण्डी होने पर नान खताई को डब्बे में भरे और 10-15 दिन तक उपयोग कर सकते हैं ।

  8. 8

    नान खताई को सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व कीजिए। बच्चों को दूध के खिलाइये बहुत ही टेस्टी लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes