सीताफल फिरनी इन ब्रेड कप्स (custard apple firni in bread cups)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#ga24
#Indonesia
#sitafal
फिरनी एक पारंपरिक मिठाई है जो दूध में कच्चे पिसे हुए चावल से बनाई जाती है, आज मैंने इसी फिरनी में थोड़ा ट्विस्ट देते हुए इसे सीताफल के फ्लेवर में बनाया है, और इन्हें थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट देते हुए बेक्ड ब्रेड कप्स में सर्व किया है।
तो चलिए आज हम मिलकर इसे बनाते हैं।

सीताफल फिरनी इन ब्रेड कप्स (custard apple firni in bread cups)

#ga24
#Indonesia
#sitafal
फिरनी एक पारंपरिक मिठाई है जो दूध में कच्चे पिसे हुए चावल से बनाई जाती है, आज मैंने इसी फिरनी में थोड़ा ट्विस्ट देते हुए इसे सीताफल के फ्लेवर में बनाया है, और इन्हें थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट देते हुए बेक्ड ब्रेड कप्स में सर्व किया है।
तो चलिए आज हम मिलकर इसे बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरदूध
  2. 1 कपसीताफल का पल्प
  3. 1/4 कपभीगे हुए चावल
  4. 1/4 कपmilkmaid
  5. 1 टेबल स्पूनगुलाब जल या केवड़ा एसेंस
  6. 1 टी स्पूनइलायची पाउडर
  7. कुछड्राई रोज़ पेटल्स और अनार के दाने गार्निशिंग के लिए
  8. 5-6ब्रेड स्लाइस
  9. 2 टेबल स्पूनमेल्टेड बटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर 1 घंटे के लिए भिगो दें फिर थोड़े से दूध के साथ बारीक पीस लें।
    अब एक भारी तले के बर्तन में दूध डालकर पिसे हुए चावल डालें और लगातार चलाते हुए मीडियम फ्लेम पर दूध के थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं।

  2. 2

    अब मिल्कमेड डालकर मिक्स करें और सीताफल पल्प डालकर 5 मिनिट तक और पकाएं।
    इलायची पाउडर और गुलाब जल डालकर मिक्स करें। फिरनी को रूम टेंप्रेचर पर आने के बाद फ्रिज में ठंडा होने रखें।

  3. 3

    ब्रेड के किनारे काट कर इन्हें बेलन से बेल कर फ्लैट करें और मफिन्स ट्रे में सेट करें।
    बटर लगाकर प्री heated ओवन में 180* पर 5 मिनिट के लिए बेक करें।
    (इन कप्स को आप पहले से भी बनाकर रख सकते हैं)

  4. 4
  5. 5

    फिरनी को पाइपिंग बैग में भरकर ब्रेड कप्स में डालें, पिस्ता पाउडर, ड्राई रोज़ पेटल्स और अनार से गार्निश करके सर्व करें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes