आलू टिक्की

Seema Maheshwari
Seema Maheshwari @cook_12171249
Kolkata

#ब्रेकफास्ट रेसिपी

आलू टिक्की

#ब्रेकफास्ट रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 सर्विंग
  1. 100-150 - ग्रामछोला
  2. 1 टीस्पून-लाल मिर्च पाउडर
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1/2 कप हरा धनिया
  5. 1/2 कप प्याज
  6. 1बारीक कटा टमाटर
  7. 3आलू
  8. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  9. 1 टीस्पूनछोले मसाला
  10. स्वाद अनुसारमीठी चटनी
  11. स्वाद अनुसारहरी चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबालना है और छोले को भी उबालना है

  2. 2

    आलू उबल जाने के बाद उसमें हरा धनिया,नमक,मिर्ची, गरम मसाला डालना है

  3. 3

    सभी मसाले मिक्स करके टिक्की बनानी है और तवा गर्म करके उसमें तेल डालकर टिक्की को फ्राई करना है

  4. 4

    एक कढ़ाई में तेल गरम करना है तेल अच्छे से गर्म होने पर उसमें जीरा डालना है

  5. 5

    फिर उसमें प्याज डालना है फिर बारीक कटा टमाटर डालना है हल्दी पाउडर,नमक, लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला डालकर अच्छी तरह तब तक सेकना है जब तक वह अपना तेल ना छोड़ दे

  6. 6

    अब उसमें बॉईल किए हुए छोले डालने हैं और छोले मसाला डालना है और अच्छे से फ्राई करना है

  7. 7

    और हमारे गेस्ट आए तब उन्हें गरम गरम आलू टिक्की परोसना है

  8. 8

    सबसे पहले एक प्लेट में आलू टिक्की रखना है उसके ऊपर जो हमने छोले बनाए हैं उसको डालना है फिर उसमें हरी चटनी,मीठी चटनी डालनी है अगर आप प्याज खाते हैं तो उसमें बारीक कटा हुआ प्याज टमाटर भी डाल सकते हैं फिर वापस से दोनों चटनी डालनी है और बारीक भुजिया के साथ सर्व करना है

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Maheshwari
Seema Maheshwari @cook_12171249
पर
Kolkata
I love cooking 😋😋😋
और पढ़ें

Similar Recipes