लच्छा सूूूरती पूूूूङी

Ekta Sharma
Ekta Sharma @cook_8317647
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममैदा
  2. 3-4 टेबल स्पूनसूजी
  3. 1/4 टी स्पून कुटा जीरा या अजवाइन
  4. 1/4 चम्मच / पिन्च कुटी काली मिर्च
  5. 1-1/2 टेबल स्पूनआयल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिये तेल
  8. 1-1/2कॉर्न फ्लोर
  9. 2 टेबलस्पूनपिघला घी या आयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा,सूजी को आपस मे मिक्स करे।

  2. 2

    अब नमक, काली मिर्च, कुटाई जीरा या अजवायन और ऑयल मिलाये।

  3. 3

    पानी की सहायता से मीडियम नरम आटा गूंध ले।

  4. 4

    1/2 टीस्पून ऑयल डाल कर 4-5 मिनट मसल लें, और थोड़ी देर ढक कर रख दे।

  5. 5

    अब हाथो से मसल लें, ताकि चिकना आटा हो जाये।

  6. 6

    जितनी रोटी के लिये लोई लेते है उतनी 3 आटे की लोई ले।

  7. 7

    तीनो रोटियो को पतला बेल ले

  8. 8

    एक कटोरी मे घी या ऑयल ले, और कॉर्न फ्लोर डाल कर पेस्ट बना ले।

  9. 9

    पहले एक रोटी ले उसके ऊपर कॉर्न फ्लोर पेस्ट लगाये और दूसरी रोटी उसके ऊपर रखे फिर से कॉर्न फ्लोर पेस्ट लगाये और तीसरी रोटी रखे

  10. 10

    लास्ट रोटी के ऊपर पेस्ट लगाये और किनारे से घुमा कर फोल्ड करे ।

  11. 11

    चाकू से गैफ देकर काट ले

  12. 12

    छोटी -छोटी पूड़िया बेल ले

  13. 13

    कड़ाही मे तेल गर्म करें और क्रिस्पी होने तक सेंक ले।

  14. 14

    सब्जी, छोले, चाय के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ekta Sharma
Ekta Sharma @cook_8317647
पर

कमैंट्स

Similar Recipes