शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट ।
4 लोग ।
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 1 चम्मचनमक ।
  3. 1 चम्मचकाली मिर्ची दरदरी कुटी हुई।
  4. 1 कटोरीघी मोयन के लिये ।
  5. 1 चम्मच कसूरी मेथी ।
  6. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिये ।

कुकिंग निर्देश

45 मिनट ।
  1. 1

    सबसे पहले मैदे को एक परात मे डाले फिर 1 चमच नमक,1 चमच काली मिर्ची दरदरी कुटी हुई डाल दे ।फिर 1 चमच कसूरी मेथी हाथो से मसाला कर डाल दे और मिलाये ।अब 1 छोट्टी कटोरी घी या तेल डाले ।और अच्छे से मिलाये ।फिर थोड़ा सा पानी डालते हुये डो बना ले फिर 10 मिनट ठक कर रख दे.

  2. 2

    10 मिनट के बाद छोट्टी छोट्टी लोई बनाये,और बेले या हाथो से दबा कर बनाये,औद बीच मे चाकु से निशान लगाये,फिर तेल गरम करने रखे ।

  3. 3

    और जब सब बेल लेगे तब गरम कड़ाई मे तलने डाल दे और गैस मिडियम सीम पर तले ।जब सब तल जाये तब ठणडा करके डब्बे मे रखे ।

  4. 4

    इसे आप 20 दिन चला सकते है ।इसे चाय के साथ खाने मे बहुत ही टेस्टी लगता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

कमैंट्स

Similar Recipes