दाल और सब्जियों से बनी इडली

geeta sachdev
geeta sachdev @cook_8047553

ये जल्दी से बन जाने वाली यम्मी टेस्टी और हेल्थी इडली हैं इनको नाश्ते में लंच में छोटी छोटी भूख के समय रात के खाने में कभी भी खाया जा सकता है ये माइक्रोवेव में बनी हैं इसलिए जल्दी भी बन जाती हैं ।

दाल और सब्जियों से बनी इडली

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

ये जल्दी से बन जाने वाली यम्मी टेस्टी और हेल्थी इडली हैं इनको नाश्ते में लंच में छोटी छोटी भूख के समय रात के खाने में कभी भी खाया जा सकता है ये माइक्रोवेव में बनी हैं इसलिए जल्दी भी बन जाती हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 घंटे 10 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1/2 कपमूंग धुली दाल
  2. 1/2 कपमिली जुली धुली दालें (अरहर चना उड़द मसूर)
  3. 1/2 कपलौकी कद्दूकस की हुई
  4. 1/2 कप बारीक कटी शिमला मिर्च व बीन्स
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा कसा हुआ
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 बड़ा चम्मचबेसन
  8. 2 बड़े चम्मच दही
  9. 1 बड़ा चम्मचतेल
  10. 1नींबू का रस
  11. 1पाउच ईनो
  12. 1/2 चम्मचनमक
  13. 1/2 चम्मचहल्दी
  14. 2 चम्मचचीनी
  15. 1/4 चम्मचहींग
  16. सब्जी छोंकने के लिए
  17. 1 बड़ा चम्मचतेल
  18. 1/2 चम्मचजीरा
  19. 1/2 चम्मचसरसों के दाने
  20. 1/2 चम्मचनमक
  21. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  22. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  23. बघार के लिए
  24. 1 बड़ा चम्मच तेल
  25. 1 चम्मचसरसों के दाने
  26. 1 चम्मचतिल
  27. 1/2 चम्मचहींग
  28. 2-3हरी मिर्च लंबाई में कटी हुई व बीज निकली हुई
  29. 8-10करी पत्ता
  30. 2 बड़ा चम्मच कटा धनिया
  31. 2 बड़ा चम्मच ताज़ा कसा नारियल

कुकिंग निर्देश

5 घंटे 10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दालों को धो कर 4 से 5 घंटे के लिए भिगो दें व महीन पेस्ट बना लें

  2. 2

    एक पैन में तेल गरम करें जीरा राई तड़काएं अदरक मिर्च डालें कसा घीया व चोप की हुई सब्जियां डालें 2 मिनट भूनें

  3. 3

    अब सभी सब्जी छोंकने के मसाले डाले व गैस बंद कर दें

  4. 4

    पिसी दाल में ईनो को छोड़ कर ऊपर लिखित सभी सामग्री पकी हुई सब्जियों के साथ मिला लें

  5. 5

    माइक्रोवेव सेफ इडली के सांचे को ग्रीस करें व माइक्रोवेव 2 मिनट के लिए प्री हीट कर लें

  6. 6

    दाल पेस्ट में ईनो डालें उसके ऊपर 1 चम्मच पानी डालकर अच्छे से सभी सामग्री मिक्स कर लें

  7. 7

    इडली के सांचे नें 3/4 पेस्ट भरें पूरा न भरें थोड़ी जगह इडली फूलने के लिए रखें

  8. 8

    4 मिनट तक पकाएं टूथ पिक से चेक करें अगर कच्चा पन है तो 2 मिनट तक और पकाएं

  9. 9

    30 सेकण्ड्स बाद सांचे से बाहर निकालें

  10. 10

    छोंक लगाने के लिए तेल नें सरसों व तिल तड़काएं हरी मिर्च तलें

  11. 11

    ये बघार इडली के ऊपर फैला दें

  12. 12

    करी पत्ता धनिया पत्ता व नारियल बुरक दें

  13. 13

    अपनी मनपसंद चटनी या साम्भर के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
geeta sachdev
geeta sachdev @cook_8047553
पर

कमैंट्स

Similar Recipes