चटपटा मसालेदार आलू का चोखा

Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_9081558
Ghaziabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलो उबले हुए आलू
  2. 4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 2प्याज बारीक कटे हुए
  4. 3टमाटर बारीक कटे हुए
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मच राई के दाने
  9. 1/2 चम्मच जीरा
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 1/3 चम्मच हल्दी
  12. 2 बड़े चम्मचतेल
  13. 1 चम्मचकस्तूरी मेथी
  14. 1/2 चम्मच सूखा धनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1/2 चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलुओं को उबालकर छीन ले और छोटा-छोटा काट लें ।

  2. 2

    गैस चालू करें उस पर कढ़ाई रखें जीरा और हींग डालें ।

  3. 3

    अब प्याज डालकर भूने जब प्याज भून जाए तब हरी मिर्च अदरक और टमाटर डालकर अच्छे से भून ले ।

  4. 4

    जब मसाला भून जाए तब उसमें सूखे मसाले डाल दें ।

  5. 5

    अब उसमें आलुओं को डालें और अच्छे से मिक्स करें 2 मिनट भूने और गैस को बंद कर दें गरम मसाला डालें।

  6. 6

    आलू का चोखा तैयार है चटपटा खाए और खिलाएं खाने में बड़ा मजेदार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_9081558
पर
Ghaziabad
https://www.facebook.com/groups/588713654853156/
और पढ़ें

Similar Recipes