आलू सूजी बॉल्स

Pratibha Vikas Mishra
Pratibha Vikas Mishra @cook_13470412

#FwF
#Post no 29

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप (180 ग्राम)सूजी
  2. 4 (300 ग्राम)आलू - उबले हुए
  3. आवश्यकतानुसारतेल
  4. 1-2 टेबल स्पूनहरा धनिया
  5. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  6. 1/4 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर -
  7. ¼ छोटी चम्मच से कमलाल मिर्च पाउडर -
  8. 1/4 छोटी चम्मचअजवायन -
  9. ¼ छोटी चम्मच से कमगरम मसाला -
  10. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  11. 1 इंचअदरक - (बारीक कटा हुआ)
  12. 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उबले हुए आलूओं को प्याले में डालकर मैश कर लीजिए और इसमें 1/2 छोटी चम्मच नमक, अदरक, धनिया पाउडर, अमचूर, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, गरम मसाला और थोडा़ सा हरा धनिया डालकर सभी चिजों को अच्छे से मिला लीजिए, स्टफिंग तैयार है.
    सूजी को गूंथने के लिए, भगोने में 2 कप पानी डाल कर, गरम करने के लिये रख दीजिये, पानी में उबाल आने पर, इसमें अजवायन, 1/2 छोटी चम्मच नमक और 1 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए और अब इसमें धीरे-धीरे सूजी डालकर मिक्स करते जाएं.

  2. 2

    अब एक लोई को हाथ से बढ़ायें, और थोडा़ सा गड्ढा़ करते हुए इसमें 1- 1½ छोटी चम्मच स्टफिंग भर कर बन्द कर दीजिए.
    कढ़ाई में तेल डालकर मीडियम गरम कीजिये. गरम तेल में डालिये. बॉल्स को पलट-पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तलिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pratibha Vikas Mishra
Pratibha Vikas Mishra @cook_13470412
पर

कमैंट्स

Similar Recipes