आलू सैंडविच

Pratibha Vikas Mishra
Pratibha Vikas Mishra @cook_13470412

#FwF
#Post no 12

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4ब्राउन ब्रेड
  2. 3आलू (उबले हुए)
  3. ¼ कपफ्रोजन मटर के दाने - (उबले हुए)
  4. स्वादानुसारहरे हरे धनिये की चटनी
  5. 2 टेबल स्पूनमक्खन
  6. 2 से 3 टेबल स्पूनहरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)
  7. 1 छोटी चम्मचअदरक का पेस्ट -
  8. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  9. ¼ छोटी चम्मच नमक -थोडा़ सा ज्यादा या स्वादानुसार
  10. 1/4 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    स्टफिंग तैयार करने के लिए आलू को छीलकर बारीक तोड़ लीजिए. फिर, पैन को गैस पर रख कर गरम कीजिए. पैन गरम होने पर जीरा डालकर चटखा लीजिए. जीरा के चटख जाने पर 1 टेबल स्पून मक्खन, अदरक, बारीक कटी हरी मिर्च डालकर थोडा़ सा भून लीजिए. इन्हें भूनने के बाद पैन में नमक, अमचूर पाउडर, मटर के दाने डालकर मिक्स कीजिए और ढककर के 2-3 मिनिट पका लीजिए.
    मटर के नरम होने पर इसमें मैश किए हुए आलू और हरा धनिया डाल दीजिए. सारी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. स्टफिंग भुनकर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए.

  2. 2

    ब्रेड पर अन्दर की ओर मक्खन की परत बिछाइए, और इस पर हरे धनिए की चटनी की परत बिछा दीजिए. फिर, आलू की स्टफिंग को इस पर फैला दीजिए. दूसरी ब्रेड पर भी मक्खन और चटनी की परत बिछा कर इसे पहली वाली ब्रेड के ऊपर रख दीजिए और हथेली से हल्का सा दबा दीजिए. इसी तरह से दूसरा सेन्डविच भी बना कर तैयार कर लीजिए.

  3. 3

    सेन्डविच टोस्टर में सेन्डविच को ग्रिल करने के लिए रखिए. 3 मिनिट बाद चैक कर लीजिए. दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन सेन्डविच सिककर तैयार है. सेन्डविच को निकालिए और आयताकार या तिकोनाकर में काटकर प्लेट में रखिए.
    आलू मसाला सेन्डविच तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pratibha Vikas Mishra
Pratibha Vikas Mishra @cook_13470412
पर

कमैंट्स

Similar Recipes