सूजी के चमचम (suji ke chamcham recipe in hindi)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
Ahmedabad

सूजी के चमचम (suji ke chamcham recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. चाशनी के लिए-
  2. 1 कपचीनी
  3. 4 कपपानी
  4. चमचम के लिए
  5. 2 कपदूध
  6. 2 टेबल स्पूनघी
  7. 4 टेबल स्पूनचीनी
  8. 1/2 कपबारीक सूजी
  9. चुटकी लाल रंग
  10. 1 टेबल स्पूनघी
  11. 2 टेबल स्पूनगोले का बुरादा
  12. भरावन के लिए--
  13. 1/2 कपदूध
  14. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  15. 1 टेबल स्पूनपीसी चीनी
  16. 1 टेबल स्पूनदूध + 6 धागे केसर के
  17. सजाने के लिए-
  18. आवश्यकतानुसारचेरी, टूटी फ्रूटी
  19. आवश्यकतानुसारकटे हुए मेवेे जैसे काजू, बादाम और पिस्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चाशनी के लिए-----

  2. 2

    एक पान में चीनी और पानी डाल कर 15 मिनट पकाए और गैस बन्द करें।

  3. 3

    चमचम बनाने के लिए-----

  4. 4

    एक भारी तले का पान लें और दूध डाल कर 10 मिनट पकाए। घी डाल कर चलाए।

  5. 5

    अब चीनी डाल कर 3-4 मिनट पकाए।

  6. 6

    अब सूजी डाल कर चलाए और लाल रंग डाल कर मिलाए तथा 15मिनट पकाए।

  7. 7

    जब मिक्सचर पान छोडने लगे तब गैस बन्द करें और मिक्सचर को ठंडा होने दें।

  8. 8

    भरावन बनाने के लिए-----

  9. 9

    एक भारी तले का पान लें तथा घी और दूध डाल कर मिलाए

  10. 10

    अब मिल्क पाउडर डाल कर मिलाए।

  11. 11

    अब चीनी डाल कर कुछ मिनट तक पकाए।

  12. 12

    अब केसर वाला दूध डाल कर मिलाए और पान के किनारे छोडने तक पकाए। गैस की फ्लेम बंद करें और मिक्सचर ठंडा होने दें।

  13. 13

    अब सूजी वाले मिक्सचर में से चमचम बनाएं और 2 मिनट चाशनी में डाल कर पकाए।

  14. 14

    अब चमचम को बीच में काटे और भरावन से भरें।

  15. 15

    अब एक प्लेट में गोले का बुरादा फैलाए और चमचम को बुरादे में लपेट लें।

  16. 16

    अब चमचम को चेरी, टूटी फ्रूटी, और कटे मेवे से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
पर
Ahmedabad

कमैंट्स

Similar Recipes