खस्ता (Khasta recipe in hindi)

Achala Vaish
Achala Vaish @cook_9779193
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5 कप गेहूं का आटा
  2. 1 कप घी
  3. 1 कप चीनी
  4. 2 छोटी इलाइची कुटी हुयी
  5. 1 कप घी मोयन के लिए
  6. 2 कप घी खस्ता टालने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चीनी और पानी की चाशनी बना लीजिये ध्यान रहे चाशनी पतली होनी चाहिए बस इतना ही पकाइये की चीनी पानी में घुल जाये. इसमें इलाइची पाउडर भी डाल दीजिये.

  2. 2

    अब एक बड़े कटोरे में आटा लीजिये और इसमें घी डाल कर अच्छे से मिला लीजिये.

  3. 3

    अब इस आटे को तैयार की गयी चाशनी से गूँथ लीजिये

  4. 4

    अब आटे के छोटे छोटे पेड़े बना लीजिये.

  5. 5

    कढाई में तेल गरम कीजिये और और तैयार किये हुए पेड़े उसमें तलने के लिए डाल दीजिये याद रखिये पेड़े डालते समय आंच तेज ही रखिये और फिर आंच को धीमी कर दीजिये इससे धिनी आंच पर ही फ्राई कीजिये.

  6. 6

    जब खस्ता दोनों तरफ सी सुनहरा हो जाये इससे निकाल लीजिये और ठंडा होने दीजिये. खस्ता बन कर तेयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Achala Vaish
Achala Vaish @cook_9779193
पर

कमैंट्स

Similar Recipes