सोठ/मीठी चटनी (Sonth / meethi chutney recipe in hindi)

jyoti mittal
jyoti mittal @cook_14308724

# गुड

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1छोटी चमच मिर्च
  2. 1 छोटा चम्मचसूखा धनिया
  3. 1 छोटी चम्मचनमक
  4. 1 छोटा चम्मचसोठ/सूखा अदरक मसाला
  5. 1 छोटी चम्मचहींग
  6. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  7. 1/2 किलोगुड
  8. 2-3गिलास पानी
  9. 2 चुटकीजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गुड को चूरा करेगे कडाही मे जीरा डाल कर गरम करेगे ।उसके बाद पानी डालकर उसे उबालेगे ।जब पानी उबल जायेगा । तो गुड और सभी मसाले डाल कर उबालेगे जब तक की गुड घुल कर सभी मसाले मिल ना जाये।हम इसे तब तक धीमी गेस पर पकायेगे जब तक यह गाडा ना हो जाये

  2. 2

    तो गुड और सभी मसाले डाल कर उबालेगे जब तक की गुड घुल कर सभी मसाले मिल ना जाये।हम इसे तब तक धीमी गेस पर पकायेगे जब तक यह गाडा ना हो जाये

  3. 3

    गाडा होने कः बाद ठंडा होने पर इसे आप चाट मे डाल कर या फिर सृदी से बचने के लिये पृयोग कर सकते हे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
jyoti mittal
jyoti mittal @cook_14308724
पर

कमैंट्स

Similar Recipes