मटर पनीर (Matar paneer recipe in Hindi)

Monika Shekhar Porwal
Monika Shekhar Porwal @cook_14420658
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोदूध
  2. 1नीबू का रस
  3. 1बडे आकार का प्याज,
  4. 5-6 लहसुन की कली
  5. 10काजू
  6. 2 टमाटर
  7. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  8. 1 इंच अदरक का टुकडा
  9. 2हरी मिर्च,
  10. आवश्यकतानुसारतेल
  11. 1/2 चम्मचनमक
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर,
  13. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मचजीरा,
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1/2 चम्मचकिंचीन किंग मसाला
  17. 3 चम्मचहरा धनिया
  18. 250 ग्राममटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को बर्तन मे डालकर उबाल ले फिर उसमें 1 नीबू का रस (जीतना रस उतना पानी)डालकर दूध को फाड कर उसे कपडे मे छानकर लपेट कर 15 मिनट के लिए किसी भारी वस्तु से दबा कर रख दे । पनीर तैयार है ।

  2. 2

    अब मटर को छील कर 1 सीटी लेकर उबाल ले ।तब तक एक मिक्सी जार में प्याज लहसुन को डालकर पीस ले। इसके बाद टमाटर, काजू, हरी मिर्च, अदरक का टुकडा, को डालकर पीस ले ।

  3. 3

    अब एक बर्तन मे तेल डालकर उसमें जीरा डाले उसके बाद प्याज लहसुन का पेस्ट डाले और धीमी अॉच पर भूने फिर उसके बाद टमाटर काजू वाला पेस्ट डाले और तेल छोडने तक भूने।उसके बाद उसमें सभी मसाले 1/2 छोटे चमचम हल्दी पाउडर, 1/2 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 चमचम धनिया पाउडर कसूरी मंथी, किंचीन किंग मसाला डालकर भून ले । अब उसमे नमक स्वादानुसार पनीर के टुकडे और मटर डालकर पका ले और पानी अपनी आवश्यकता अनुसार डाले । मटर पनीर तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Shekhar Porwal
Monika Shekhar Porwal @cook_14420658
पर

कमैंट्स

Similar Recipes