पनीर आइसक्रीम (Paneer IceCream recipe in Hindi)

Lekha Toraskar
Lekha Toraskar @cook_16009462
Thane

पनीर आइसक्रीम (Paneer IceCream recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विंग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 2 चम्मचनिम्बू
  3. 1 कपचीनी
  4. 3-4 चम्मचमिल्क पाउडर
  5. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर बनाने के लिए १/२ लीटर दूध उबाल लें. फिर २ चम्मच निम्बू का रास डालें और मिलाएं. दूध को फ़टने दें. दूध फट जाने के बाद थोड़ा ठंडा होने दें.

  2. 2

    फिर एक पतले सफ़ेद कपडे पे इस फटे दूध को निकाले और टाइट बाँध दें. थोड़ा वजन के निचे इसे पूरा पानी निकल जाने तक रख दें. पूरा पानी निकल जाने के बाद कपडा खोले और पनीर रेडी है.

  3. 3

    १ कप दूध में १ कप चीनी, ३- ४ चम्मच मिल्क पाउडर और २ चम्मच कस्टर्ड पाउडर मिला लें.

  4. 4

    १ पैन में १ कप दूध गरम करें उसमें कस्टर्ड पाउडर का बनाया हुआ घोल डालें और हिलाते रहें. गाढ़ा हो जाने पर गैस से उतारें और ठंडा होने दें.

  5. 5

    ठंडा होने पर इस मिश्रण को मिक्सर में डालें और पनीर भी डालें और ब्लेंड कर लें. आइसक्रीम का मिश्रण रेडी है.

  6. 6

    एक डिब्बे में इस मिश्रण की निकालें और डीप फ्रीजर में सेट हो जाने तक रखें. सेट हो जाने के बाद काटें और ड्राई फ्रूट्स से सजाकर सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lekha Toraskar
Lekha Toraskar @cook_16009462
पर
Thane

कमैंट्स

Similar Recipes