बथुआ पकोडा कढी (Bathua pakoda kadhi recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#JAN
#W2
#Win
#Week7

सर्दियो मे बथुआ अधिक और अच्छा मिलता है। बथुआ से काफी चीजे बनाई जा सकती है। आज मैने बनाई है बथुआ पकोडा कढी। मैने बथुआ के ही पकोडे बनाए है। जो सर्दियो मे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है। साथ ही मे स्वादिष्ट भी लगती है।

बथुआ पकोडा कढी (Bathua pakoda kadhi recipe in Hindi)

#JAN
#W2
#Win
#Week7

सर्दियो मे बथुआ अधिक और अच्छा मिलता है। बथुआ से काफी चीजे बनाई जा सकती है। आज मैने बनाई है बथुआ पकोडा कढी। मैने बथुआ के ही पकोडे बनाए है। जो सर्दियो मे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है। साथ ही मे स्वादिष्ट भी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. पकोडा के लिए
  2. 4 टेबल स्पूनबेसन
  3. 1/2 कपबथुआ कटा हुआ
  4. 1/4 टी-स्पूननमक
  5. 1/4 टी-स्पूनअजवाइन
  6. 1/4 टी-स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. आवश्यकतानुसारतेल पकोडा तलने के लिए
  8. कड़ी पत्ते के लिए
  9. 2 टेबल स्पूनतेल / घी
  10. 1/2 टी-स्पूनजीरा
  11. 1/4 टी-स्पूनअजवाइन
  12. 1/4 टी-स्पूनराई
  13. 1/4 टी-स्पूनमेथी दाना
  14. 1/4 टी-स्पूनहींग
  15. 7-8करी पत्ता
  16. 1प्याज कटा हुआ
  17. 1 टी-स्पून लहसुन, अदरक,हरी मिर्च : दरदरी पिसी हुई
  18. 1/2 लीटरछाछ
  19. 2-3 टेबल स्पूनबेसन
  20. 1/2 टी-स्पूननमक
  21. 1/2 टी-स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  22. 1/4 टी-स्पूनहल्दी पाउडर
  23. 3/4 टी-स्पूनधनिया पाउडर
  24. 1/2 कपबथुआ कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    बथुआ को पानी से धो कर काट ले। पहले बथुआ के पकोडे बना लेते है।

  2. 2

    एक बाउल मे बेसन ले उसमे कटा हुआ बथुआ मिला ले। अब इसमे नमक, अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर ले। पानी मिलाकर पकोडे का मिश्रण तैयार कर ले।

  3. 3

    अब कढाई मे तेल गर्म करे और पकोडे बना ले। गोल्डन ब्राउन होने तक पकोडे तल ले।

  4. 4

    अब एक दूसरे बाउल मे छाछ ले और इसमे बेसन डाल कर घोल तैयार कर ले।

  5. 5

    अब एक पैन मे तेल गर्म करे इसमे जीरा, अजवाइन, राई, मेथी दाना, हींग का तडका तैयार कर ले। अब इसमे कटा हुआ प्याज, लहसुन, हरी मिर्च और अदरक का दरदरा पेस्ट मिला ले।

  6. 6

    करी पत्ता भी मिला दे। अब छाछ वाला घोल इसमे मिलाकर चला दे। नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालकर कर मिला दे।

  7. 7

    अब बथुआ डाल कर 5-10 मिनट के लिए उबलने दे। साथ मे बथुआ के पकोडे भी डाल दे। गैस धीमी ही रखे। अच्छी तरह उबलने पर गैस बन्द कर दे।

  8. 8

    लिजिए तैयार है बथुआ पकोडा कढी। सर्व करते वक्त घी और लाल मिर्च का तडका दे। चावल या रोटी के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes