चिजी छोले समोसा

Heena Gupta
Heena Gupta @cook_16288516
Vadodara
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
4 सर्विंग
  1. मिश्रण के लिए----
  2. 1 कप छोले (काबुली चने)
  3. 1/2 कपसेकी हुई मूगंफली
  4. 7-8लहसुन
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/2 इन्च अदरक का टुकड़ा
  7. 1/2 कपहरा धनिया
  8. मसाले----
  9. 1 चम्मच गरम मसाला,
  10. 1/4 चम्मच अमचूर पाउडर,
  11. 1/4 चम्मच हल्दी,
  12. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 2 चम्मचतेल
  14. 1 चम्मचअजवाइन
  15. 200 ग्रामचीज़
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आटे के लिए---
  18. 2 कप मैदा
  19. 4 चम्मचतेेेल
  20. 1/2 चम्मचनमक
  21. 1 चम्मचअजवाइन
  22. 1 कपहल्का गुनगुना पानी
  23. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    चने को धोकर रात भर पानी में भिगो कर रखें फिर उसे कुकर मे 3सीटी आने तक पकाएं और छानकर अलग रख लें।

  2. 2

    आटा गूंथने के लिए 2 कप मैदा में 4 चम्मच तेल, 1 चम्मच अजवाइन, 1/2 चम्मच नमक डालकर मिलाएं फिर हल्के गुनगुने पानी की मदद से आटा गूंथ लें. (15-20 मिनट ढककर रखें)

  3. 3

    लहसुन अदरक हरी मिर्च और हरा धनिया पत्ती काट लें। मूंगफली को दरदरा पीस लें. सारे मसाले तैयार रखेंं।

  4. 4

    कढाई मे 2 चम्मच तेल डालें फिर उसमें अजवाइन डाले अब उसमे हरी मिर्च लहसुन अदरक डाले। फिर उसमें सारे मसाले डाल कर मिला लें अब उसमें छोले (काबुली चने) डाले और मिलाएं। दरदरी मूगंफली नमक(स्वादानुसार) 1/2 कप हरा धनिया डालकर मिलाएं. (5 मिनट का समय लगेगा).

  5. 5

    मैशर से चने को हल्का हल्का मसल लें फिर उसमें चीज़ ग्रेट करके डाले और मिला लें मिश्रण तैयार है.

  6. 6

    अब आटे की लोई बना कर पूरी बेल लें बीच से काट कर साईड पर पानी लगाकर कोन बना लें. मिश्रण अन्दर भर कर समोसे का आकार दें. अब तेल गरम करके समोसे तल लेंं।

  7. 7

    गरमागरम समोसे तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Heena Gupta
Heena Gupta @cook_16288516
पर
Vadodara

कमैंट्स

Similar Recipes