मुंबई वेजिटेबल ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच

The U&A Kitchen
The U&A Kitchen @cook_24194734
Mumbai

#subz
बस सैंडविच का नाम सुनते ही मुंह मै पानी आ जाता है। मुंबई मै सैंडविच बहुत ही फेमस है। हरा चटनी और बटर के साथ वेजिटेबल। वाह क्या स्वाद है।

मुंबई वेजिटेबल ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच

#subz
बस सैंडविच का नाम सुनते ही मुंह मै पानी आ जाता है। मुंबई मै सैंडविच बहुत ही फेमस है। हरा चटनी और बटर के साथ वेजिटेबल। वाह क्या स्वाद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 पैकेटव्हाइट ब्रेड ट्राइएंगल या स्क्वेयर
  2. 2आलू बॉयल
  3. 1 मीडियमशिमला मिर्च
  4. 1खीरा
  5. 1चुकंदर
  6. 2प्याज़
  7. 1 चम्मचबटर-(जितना आप चाहें)
  8. चीज़ (जितना आप चाहें)
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1 चम्मचहरी चटनी

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियां कट कर ले।आलू को मैश कर लें।और उसमें सभी सब्जियां बारीक कट की हुईं सब्जियां डाल दें। अब उसमें हरी चटनी और नमक और थोड़ा गरम मसाला मिलाएं। थोड़ा मिक्स हर्ब डाले ये ऑप्शनल है। आप चाट मसाला भी डाल सकते है थोड़ा।

  2. 2

    अब दोनों ब्रेड ले उस पर बटर और चटनी लगाएं।

  3. 3

    उस पर मसाला रखे दूसरी ब्रेड से कवर कर दे।

  4. 4

    अब ग्रिलर में हल्का सा बटर लगाए और सैंडविच रख दे ।उसके ऊपर भी बटर लगाए जिससे सैंडविच क्रिस्पी हो । सैंडविच को ग्रिलर से निकलकर भी थोड़ा बटर ऊपर लगाए।

  5. 5

    ग्रिल्ड मसाला सैंडविच रेडी है चटनी और सॉस के साथ चीज़ से लोड करके खाए और अपनों को खिलाएं।

  6. 6

    बटर और चीज़ जितना आप रिक्वायर हो उतना लें।सैंडविच को ग्रिल करते टाइम जितना बटर लगेगा सैंडविच उतना ही क्रिस्प यह होगा।हमने ये ट्राइंगल ब्रेड ली है जो ब्रेड उपलब्ध हो आप ले सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
The U&A Kitchen
The U&A Kitchen @cook_24194734
पर
Mumbai
मैं 13 साल‌ का हूं उनका नाम है अध्ययन जैन, मैं कक्षा 9 का छात्र हूं। कुकिंग मेरी हाॅबी है। मैने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल की शुरूआत भी की है जिसका नाम है द यू एण्ड ए किचन। मुझे मेरे माता पिता प्रोत्साहित करते हैं और मैं पढ़ाई के साथ कुकिंग करता हूं। मैं अपनी मां से प्रेरित होकर ये सब प्रकार की डिशेज़ बनाता रहता हूं। मैं आगे चलकर शैफ बनना चाहता हूं।cooking is my passionand mommy is my inspiration
और पढ़ें

Similar Recipes