पाव भाजी (Pav bhaji recipe in Hindi)

Pooja Maheshwari
Pooja Maheshwari @cook_22451628

पाव भाजी बच्चों और बडो दोनो को बहुत पसन्द होती है। #child

पाव भाजी (Pav bhaji recipe in Hindi)

पाव भाजी बच्चों और बडो दोनो को बहुत पसन्द होती है। #child

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 पैकेट पाव
  2. 2आलू
  3. 1 कपमटर
  4. 3टमाटर
  5. 1प्याज
  6. 1शिमला मिर्ची
  7. 1/2 कपफूल गोभी
  8. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2 चम्मच या स्वादानुसारजीरा, हींग
  13. 3टीकी बटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू,गोभी, शिमला मिर्च, मटर, को कूकर में लेकर 1कप पानी और हल्दी नमक डालकर 1 सिटी लगा लेंगे।

  2. 2

    प्याज, अदरक, हरी मिर्च, टमाटर की प्यूरी बना लेंगे।

  3. 3

    अब कड़ाई में ऑयल लेगें ओर उसमे हींग, जीरा, हरी मिर्ची, अदरक का पेस्ट डालकर 2 मिनट पकाएंगे अब उसमे प्याज़ की प्यूरी डालकर 2 मिनट फिर टमाटर डाल कर पकाएंगे। ओर सारे मसाले डाल देगे।

  4. 4

    कूकर को खोल कर सारि सब्जी प्लेट में निकल कर मैश कर लेगे ओर कड़ाई में डाल देगे ओर जरूरतअनुसार पानी डाल देंगे। ओर 5 मिनट पकाएंगे ओर धनिया और बटर डाल देगे।

  5. 5

    पाव को बीच मे से काट कर पेन पर बटर डाल कर सकते हैं।

  6. 6

    प्याज़, नींबू और इमली की चटनी के साथ सर्व करते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Maheshwari
Pooja Maheshwari @cook_22451628
पर

Similar Recipes