तिरंगी ब्रेड पकौड़े (Tirangi bread pakode recipe in Hindi)

KASHISH'S KITCHEN
KASHISH'S KITCHEN @cook_23565544
Gwalior

तिरंगी ब्रेड पकौड़े (Tirangi bread pakode recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15min
4 सर्विंग
  1. 4ब्रेड स्लाइस
  2. 50 ग्रामपनीर कसा हुआ
  3. 2-3उबले आलू
  4. 1 (1/4 कटोरी)हरी चटनी
  5. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1 छोटाप्याज
  7. 50 ग्राम मटर उबले मसले हुए
  8. 1-2हरी मिर्च
  9. 1लाल मिर्च
  10. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  11. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  12. 50 ग्रामबेसन
  13. 1 (1/4 चम्मच)कॉर्नफ्लोर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1 (1/4 कटोरी)सॉस
  16. 1 (1/4 कटोरी) मेयोनेज़

कुकिंग निर्देश

15min
  1. 1

    पनीर की फीलिंग बनाने के लिए पनीर में नमक, हरी मिर्च मिलाकर अलग रख दें। फिर मटर की फीलिंग बनाने के लिए मटर में प्याज, टमाटर, नमक, चाट मसाला मिलाकर मैश कर कर अलग रख दें। आलू की फीलिंग बनाने के लिए आलू में नमक कॉर्न फ्लोर धनिया लाल मिर्च मिलाकर अलग रखें। हमारी तीनों फीलिंग रेडी हैं।

  2. 2

    पकौड़े बनाने के लिए एक ब्रेड ले उस पर म्यूनी लगाएं थोड़ी फिर उस पर पनीर की फीलिंग लगाएं। अब से दूसरी ब्रेड स्लाइस से ढक दे। अब उससे लाइफ पर हरी चटनी लगाएं और मटर की पीले ही लगाएं। फिर दूसरी ब्रेड से ढक दे। अब ब्रेड पर सॉस लगाएं और आलू की फीलिंग लगाएं। अब दूसरी ब्रेड से ढक दे।

  3. 3

    एक कटोरी में बेसन का घोल बनाने। और हमने जो पकौड़ा रेडी किया है उस पर बेसन का घोल लगाकर तले। हमारा तिरंगी ब्रेड पकौड़ा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
KASHISH'S KITCHEN
KASHISH'S KITCHEN @cook_23565544
पर
Gwalior
I love cooking 😍
और पढ़ें

Similar Recipes