वेज फ्राइड राइस (Veg fried rice recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#Gharelu
वेज फ्राइड राइस,जिसमे चावल को मिक्स सब्ज़ियो के साथ फ्राई कर बनाया जाता है। बच्चे बड़े सभी इसे बहुत पसंद करते है और यह स्वाद मे लाजवाब तो है ही हैल्दी भी बहुत है ।आइये इसे बनाना शुरू करे ।

वेज फ्राइड राइस (Veg fried rice recipe in Hindi)

#Gharelu
वेज फ्राइड राइस,जिसमे चावल को मिक्स सब्ज़ियो के साथ फ्राई कर बनाया जाता है। बच्चे बड़े सभी इसे बहुत पसंद करते है और यह स्वाद मे लाजवाब तो है ही हैल्दी भी बहुत है ।आइये इसे बनाना शुरू करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 कटोरीचावल
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1गाजर बारीक कटी हुई
  5. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  8. थोड़ा हरा धनिया कटा हुआ
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचसेज़वान साॅस
  12. 1/2 चम्मचसफेद सिरका
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    चावल को अच्छी तरह धोकर 10 मिनिट के लिए भिगोकर रख दीजिए ।

  2. 2

    एक पैन मे 2 गिलास पानी डालकर गर्म करे और चावल, आधा चम्मच नमक और एक चम्मच तेल डाल कर 80 %तक पका कर छान लीजिए ।चावल तैयार है।

  3. 3

    एक दूसरे पैन मे तेल गर्म करे, जीरा डाले और चटकने पर प्याज, हरीमिर्च, अदरक डाले, 1-2 मिनिट भून लीजिए, अब सूखे मसाले और सेज़वान साॅस डालकर मिलाऐ ।

  4. 4

    अब टमाटर सहित कटी हुई सब्ज़ियां डाले, मिलाए और ढककर धीमी आंच पर सब्ज़ियो के साफ्ट होने तक पकाए ।

  5. 5

    अब पके हुए चावल और सिरका डाल कर अच्छी तरह मिलाए। 2 मिनट बाद हरा धनिया डाल कर गैस बंद कर दीजिए ।तैयार हो गए वेज फ्राइड राइस ।

  6. 6

    यह अपने आप मे सम्पूर्ण भोजन है।इसे आप नाश्ते मे ले या लंच और डिनर मे । किसी भी समय खा सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

कमैंट्स (16)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
वाव बहुत अच्छे बने हैं

Similar Recipes