सामग्री

30 mint
  1. 2 कपनारियल का बुरादा
  2. 1/2 कप या स्वादानुसारचीनी
  3. 1 कपदूध

कुकिंग निर्देश

30 mint
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन लें। उसमे नारियल का बुरादा डालकर लॉ फ्लेम पर 2-3 मिनट भुन लें। 2 टेबल स्पून नारियल का बुरादा निकाल लें और बाकी में दूध डाले दूध सूखने तक पकाएं।

  2. 2

    जब दूध पक कर मावा जैसा होने लगें तब चीनी डाले हिलाते रहे जब अच्छे से मिल जाए ओर गीलापन ना रहे तब गैस बन्द कर दे।

  3. 3

    अब मिश्रण को ठंडा होने दें।

  4. 4

    अब हल्के हाथ से लड्डू बनाए ओर उन्हे बचे हुए नारियल के चुरा मे लपेटे।

  5. 5

    हमारे नारियल के लड्डू बन कर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarika Manish Arora
Sarika Manish Arora @cook_29125503
पर
Alwar Rajasthan

Similar Recipes