मटर आलू समोसा इन एयर फ्रायर (मानसून स्पेशल)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

बरसात के रिमझिम मौसम में मटर आलू के समोसे हो और साथ में गर्मा गरम चाय भी , तो इससे सुहावनी बात कोई और नहीं हो सकती । पर क्या आप इस डर से समोसे खाने से परहेज करते हैं कि समोसे ऑयली होते हैं तो आपको ऐसा करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. क्योंकि आप बिना फ्राई के भी स्वादिष्ट समोसे तैयार कर सकते हैं।आज हम आपके लिए एयर फ्रायर समोसे की रेसिपी लेकर आए हैं।
स्वादिष्ट समोसे बच्चे और बड़ो सभी को पसंद होते हैं।
सच पूछिए तो समोसे के नाम से ही मुँह में पानी ही आ जाता है ।चलिए तो मेरे साथ बनाते हैं मटर आलू के चटपटे समोसे - एयर फ्रायर में !

#MS
#mansoon_special #matar_Aaloo_samosa
#mansun_special_snacks
#matar_Aalu_samosa_in_air_fryer

मटर आलू समोसा इन एयर फ्रायर (मानसून स्पेशल)

बरसात के रिमझिम मौसम में मटर आलू के समोसे हो और साथ में गर्मा गरम चाय भी , तो इससे सुहावनी बात कोई और नहीं हो सकती । पर क्या आप इस डर से समोसे खाने से परहेज करते हैं कि समोसे ऑयली होते हैं तो आपको ऐसा करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. क्योंकि आप बिना फ्राई के भी स्वादिष्ट समोसे तैयार कर सकते हैं।आज हम आपके लिए एयर फ्रायर समोसे की रेसिपी लेकर आए हैं।
स्वादिष्ट समोसे बच्चे और बड़ो सभी को पसंद होते हैं।
सच पूछिए तो समोसे के नाम से ही मुँह में पानी ही आ जाता है ।चलिए तो मेरे साथ बनाते हैं मटर आलू के चटपटे समोसे - एयर फ्रायर में !

#MS
#mansoon_special #matar_Aaloo_samosa
#mansun_special_snacks
#matar_Aalu_samosa_in_air_fryer

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. समोसे के कवर के लिए -
  2. 1+1/2 कप मैदा
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 2 चम्मचकुकिंग ऑयल या घी
  5. जरूरत अनुसार पानी
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. समोसे के मसालेके लिए -
  8. 4उबले और क्रम्बल किये हुए आलू
  9. 3/4 कपहरी मटर (फ्रोजन, उबली या फ्राई की हुई)
  10. 1 छोटा चम्मचसमोसा मसाला या गरम मसाला
  11. 1/2.चम्मच अमचूर पाउडर
  12. 1/2 चम्मचदेगी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  14. 2चुटकीहींग
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 1 चम्मचकुकिंग ऑयल (समोसे को ब्रश की मदद से ग्रीस करने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैंदे को एक बर्तन में निकालें उसमें मोयन के लिए कुकिंग ऑयल, अजवाइन और नमक मिलाएं । सभी सामग्री मिलाकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मैदा मल लेंगे ।

  2. 2

    अब मैंदे को 15 मिनट रेस्ट के लिए रख दें जिससे आटा सेट हो जाएं। दूसरी तरफ एक बर्तन में पानी गरम करे और उसमे मटर के दाने डाले और एक उबाल आने दे जिसे मटर के दाने सॉफ्ट हो जाए बाद में उसे छलनी में निकाल कर सब पानी निकाल दे।

  3. 3

    बायल आलू को छील कर फोड़ लीजिए। बताए गये सभी मसाले और नमक को आलू में मिला लीजिए । अब पैन में थोडा़ सा कुकिंग ऑयल चढ़ाए। कुकिंग ऑयल गर्म होने पर हींग तड़काए फिर उसमें आलू का मसाला मिला देंगे और अच्छे से 2-3 मिनट तक भून लेंगे ।

  4. 4

    आलू मसाला में अब उबला हुआ हरी मटर डालें और 2 मिनट भुन लें। मसाला भून जाने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें ।

  5. 5

    मैदे की लोई बनाकर ओवल शेप में बेल लेंगे फिर बीच से आधा कट कर लेंगे । अब एक आधा हिस्सा उठाएं और उसको दो कोने मिलाकर फोल्ड करें हाथ की कीप बनाएं उसमें एक बेली हुई आधी रोटी को रखें ।

  6. 6

    अब इसमें भुना हुआ मटर आलू का मसाला फिल करें फिर इसके दोनों कोने मिलाकर जोड़ दें । इसके बाद बीच में एक हल्की सी प्लेट देंगे ।

  7. 7

    इसी तरह सभी समोसे तैयार कर लेगें। अब एयर फ्रायर में समोसा बनने के लिए तैयार है ।

  8. 8

    समोसों पर ब्रश की मदद से ग्रीसिंग कर लेंगे ।अब एयर फ्रायर मे 180°c पर 5 मिनट के लिए प्रीहीट कर लेंगे फिर 16 मिनट के लिए पकाए.... ( बीच में समोसे को फ्लिप भी कर लेंगे । बहुत ही कुरकुरा स्वादिष्ट और हेल्दी समोसा तैयार है।

  9. 9

    बहुत ही कुरकुरा स्वादिष्ट और हेल्दी समोसा तैयार है।

  10. 10

    एयर फ्रायर में तैयार मटर आलू के इस चटपटे समोसे को अपनी मनपसंद चटनी या सॉस के साथ सर्व करें और चाय की चुस्कियां के साथ आनंद ले!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes