इम्युनिटी का बूस्टर काढ़ा (Immunity ka booster kadha recipe in hindi)

K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276

#Immnunity

यह काढ़ा को हम सर्दियों में , बारिश के मौसम में और , इस कोरोना की महामारी में से बचने के लिए घर के सभी लोगों के लिए जरूरी है। इसको हुम् सुबह खाली पेट पिये तो बहुत फायदा करता है।
हमारी इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ावा देता है। हमे खासी , ज़ुखाम , सर्दी आदि में इससे कई ज्यादा फायदा मिलता है।
बच्चों के लिए भी बहुत अच्छा काढ़ा है। बच्चों को तो ये बहार का लिया हुआ काढ़ा ही लगता है । क्योंकि मेरी बेटी भी ये काढ़ा बड़े सौख , आनंद के साथ सुबह में पी जाती है।
चलिए हम बनाते है।

इम्युनिटी का बूस्टर काढ़ा (Immunity ka booster kadha recipe in hindi)

#Immnunity

यह काढ़ा को हम सर्दियों में , बारिश के मौसम में और , इस कोरोना की महामारी में से बचने के लिए घर के सभी लोगों के लिए जरूरी है। इसको हुम् सुबह खाली पेट पिये तो बहुत फायदा करता है।
हमारी इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ावा देता है। हमे खासी , ज़ुखाम , सर्दी आदि में इससे कई ज्यादा फायदा मिलता है।
बच्चों के लिए भी बहुत अच्छा काढ़ा है। बच्चों को तो ये बहार का लिया हुआ काढ़ा ही लगता है । क्योंकि मेरी बेटी भी ये काढ़ा बड़े सौख , आनंद के साथ सुबह में पी जाती है।
चलिए हम बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनीट्स
3 लोगों के लिय
  1. 2गिलास पानी
  2. 1 इंचअदरक कटा हुआ
  3. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/4 चम्मचसूंठ पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2तुलसी के पत्ते
  7. 2अजवाइन के पत्ते
  8. 2काली मरी
  9. 1/2टुकड़ा तेज पत्ता
  10. 1/2 चम्मचअजवाइन
  11. स्वादानुसारनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनीट्स
  1. 1

    एक तपेली में पानी ले। एक प्लेट में सब सामग्री ले।

  2. 2

    फिर उसको गेस पर उबालें। और उसमें सब सामग्री डाले। अदरक भी डाले। फिर उशे अच्छी तरह उबाले।

  3. 3

    ऊपर आ जाए और रंग बदल जाए तो गेस बांध करके नीचे उतारे और थिस ठंडा होने पर सर्विंग कप में ले के गर्म गर्म सर्व करें।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276
पर

Similar Recipes