टिन्डे की सब्जी (tinde ki sabji recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#ebook2021
#week3
गर्मियों में टिन्डे खूब आते हैँ |टिन्डे में 94परसेंट पानी होता है|यह मोटापे को दूर करता है |पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है|यूरिन इन्फेक्शन को दूर करता है|इस सब्जी में फाइबर बहुतायत में होता है|

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
3लोग
  1. 1/2किलो टिंडा
  2. 2छोटे टमाटर
  3. 1मध्यम आकार का प्याज़
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचसौंफ
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचराई
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 .5 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचहरा धनिया
  12. 1.5 चम्मचसरसों का तेल
  13. 1/4 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    टिन्डे को धोकर छिलका उतार ले और टुकड़ों में काट ले |प्याज़ को बारीक काटे|टमाटर को भी बारीक काटे|

  2. 2

    1कढ़ाई में सरसो का तेल डाले|जीरा, सौंफ, राई और हींग डाले|जीरा, सौंफ, राई के तड़कने पर महीन कटा प्याज़ डाले|और 2मिनट भूने|

  3. 3

    प्याज़ भुनने के बाद महीन कटा टमाटर डाले | टमाटर भुनने के बाद सारे मसाले और नमक डाले और ऑयल छूटने तक भूने|अब कटे हुए टिन्डे डालकर अच्छी तरह मसाले के साथ मिला ले और ढक कर गलने तक पकाये|सब्जी पक जाने के बाद महीन कटा हरा धनिया डाले|

  4. 4

    चपाती या परांठे के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स (14)

द्वारा लिखी

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes