मैंगो शेक(mango shake recipe in hindi)

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
3 लोग
  1. 1आम मीडियम साइज
  2. 1+1/2 गिलास दूध
  3. 1डेरी मिल्क चॉकलेट
  4. 1 छोटासजाने के लिए और पीस शेख में डालने के लिए
  5. 3 चम्मचचीनी
  6. आवश्यकतानुसारहरिलाल टूटी फूटी
  7. स्वादानुसारचेरी
  8. आवश्यकतानुसारकाजू बादाम बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    आम को धो लें उसका छिलका उतारकर उसको टुकड़ों में काट लें और सभी सामान एक साथ एकत्रित कर ले कटे हुए आम को जार में डालें थोड़ा सा दूध डालें और चीनी डालकर मिक्सी को चला ले

  2. 2

    फिर उसमें बचा हुआ दूध डालकर फिर चला ले मैंने दूध फ्रिज का ठंडा लिया था आप उसमें आइस क्यूब डालकर भी चला सकते हैं अगर नॉरमल टेंपरेचर का दूध हो तो या ज्यादा ठंडा शेख पीना हो तो आइस क्यूब डाल सकते हैं

  3. 3

    फिर उसको गिलास में डालें उसके ऊपर टूटी फूटी हरी और लाल डालें चॉकलेट को ग्रेट करके डालें आम की कटे हुए टुकड़े डालें और उसके ऊपर एक चॉकलेट का पीस रखें चेरी डाल लगाएं और कटे हुए काजू बादाम बनाएं आपका ठंडा ठंडा मैंगो शेक बनकर तैयार है आप खुद भी पिए और अपने परिवार के साथ एंजॉय करें बताइए यह टेस्ट कैसा लगा मेरे बच्चों को यह टेस्ट बहुत अच्छा लगता है एक बार आप टाइप कर कर जरूर देखें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

Similar Recipes