मखाने पौटेटो कटलेट(mkhane potato cutlet recipe in hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#nvd

मखाने को व्रत मे काफी खाया जाता है। स्वास्थ्य की द्रष्टि से भी मखाने काफी फायदेमंद होते है। मखाने पौटेटो कटलेट भी एक हैल्थी रेसिपी हो जाती है। यहा मैने मखाने को भून कर पाउडर बना लिया है।

मखाने पौटेटो कटलेट(mkhane potato cutlet recipe in hindi)

#nvd

मखाने को व्रत मे काफी खाया जाता है। स्वास्थ्य की द्रष्टि से भी मखाने काफी फायदेमंद होते है। मखाने पौटेटो कटलेट भी एक हैल्थी रेसिपी हो जाती है। यहा मैने मखाने को भून कर पाउडर बना लिया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपमखाने का पाउडर :
  2. 1/2 कपमूंगफली दरदरी पिसी हुई :
  3. 2 टेबल स्पूनसिंघाडे का आटा :
  4. 4उबले आलू :
  5. ग्रेटिड अदरक : 2 टी-स्पून
  6. 1 टी स्पूनसेंधा नमक :
  7. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर :
  8. 1 टेबल स्पूनकटा हुआ हरा धनिया :
  9. 1 टेबल स्पूनकिशमिश :
  10. 1 टेबल स्पूनकाजू टुकडी :
  11. तेल : तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    मखाने को भून कर पाउडर बना ले। मूंगफली को भून कर दरदरा पीस ले।

  2. 2

    एक बाउल मे मैश किए हुए आलू, दरदरी पिसी हुई मूंगफली, मखाने का पाउडर, ग्रेटिड अदरक, सिंघाडे का आटा ले कर अच्छी तरह मिक्स कर ले।

  3. 3

    अब इसमे कटी हुई अदरक, काली मिर्च पाउडर, सेंधा नमक, कटा हुआ हरा धनिया डाल कर अच्छी तरह मिला ले।

  4. 4

    अब मिश्रण को हथेली मे लेकर बीच मे किशमिश और काजू रख कर कटलेट का आकार दे। इस तरह सभी कटलेटस बना ले।

  5. 5

    पैन मे तेल गर्म करे और कटलेटस शैलो फ्राई कर ले। इसे बीटरूट डीप के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes