आलू पराठा (aloo paratha recipe in Hindi)

Rinku
Rinku @Rinku2
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 3-4उबले आलू
  2. 2कप आटा
  3. 1कप पानी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचतेल
  6. 4 चम्मचघी
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च
  8. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  9. 1½ चम्मचचाट मसाला
  10. आवश्यकता अनुसार कटा हुआ कच्चा प्याज
  11. आवश्यकतानुसार बारीक कटा धनिया

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आटे में नमक और तेल डालकर पानी की सहायता से आटा लगाएं।

  2. 2

    उबले आलू को मैश करके उसमें कच्ची प्याज, नमक, मसाले, धनिया मिलाएं।

  3. 3

    आटे की लोई बनाएं और उसे बेलकर उसमें तैयार किया मिश्रण रखें।

  4. 4

    अब लोई बंद करें और बेलें।

  5. 5

    गरम तवे पर पराठा घी के साथ सेकेंं।

  6. 6

    अब मक्खन, घी, चटनी, दही, या सब्जी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rinku
Rinku @Rinku2
पर

Similar Recipes