हरी मटर का निमोना(hari matar ka nimona recipe in hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 1/2 किलोहरी मटर के दाने
  2. 2आलू बारीक कटे हुए
  3. 100 ग्राम हरा धनिया
  4. 4-5हरी मिर्च
  5. 5-6लहसुन की कली
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 2 टेबल स्पूनजीरा
  8. 2 चुटकीहींग
  9. 4बड़े चमचे रिफाइंड तेल
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 टेबलस्पूनगरम मसाला पाउडर
  12. स्वाद अनुसारनमक स्वाद अनुसार
  13. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  14. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 2-3बड़े टमाटर बारीक पीसे हुए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटर के दानों को मिक्सी में दरदरा पीस लेंगे फिर उन्हें निकाल कर एक तरफ रख देंगे आलू को भी बारीक काटकर अलग रख देंगे।

  2. 2

    अब हरा धनिया, हरी मिर्च, लहसुन की कली और अदरक को मिक्सी में बारीक पीस लेंगे। एक बाउल में निकाल लेंगे।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर एक चम्मच जीरा डालकर सुनहरा होने तक भूनेंगे अब हरी मटर को डालकर 5 से 10 मिनट तक भूनेंगे फिर आलू डालकर भूनेंगे और पांच से 10 मिनट तक पकाएंगे।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल, आधी चम्मच जीरा, हींग डालकर सुनहरा होने तक भूनेंगे टमाटर की प्यूरी डालकर तब तक पकाएंगे तब तक किनारों से घी छूट जाए। अब गरम मसाला छोड़कर सारे मसाले डालकर अच्छे से फ्राई करेंगे, अब इसमें हरे धनिया, लहसुन हरी मिर्च और अदरक की चटनी को डालकर फ्राई करेंगे। अब उसमें भून मटर, आलू को डालकर और थोड़ा सा पानी डालकर 5 मिनट ढककर पकायेग।

  5. 5

    ऊपर से हरा धनिया और गरम मसाला डालकर गरमागरम हरे मटर का निमोना तैयार है।
    पराठे और रोटी के साथ सर्व करें।
    यह सर्दियों के मौसम में बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है।

  6. 6

    नोट- आलू यदि पसंद है तो डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

कमैंट्स (3)

Similar Recipes