सूखे मटर आलू की सब्जी (sukhe matar aloo ki sabzi recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

#2022#W6

शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 250 ग्राम मटर के दाने
  2. 4-5लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई
  3. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  4. 2आलू बारीक कटे हुए
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. आवश्यकता अनुसार थोड़ा सा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  7. 1 इंचअदरक बारीक कटा हुआ
  8. 2 चम्मच सरसों का तेल
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 3-4 चुटकीहींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  14. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  15. 1/2 चम्मचपिसी हल्दी
  16. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस पर कढ़ाई गर्म करके उसमें दो चमचे तेल गर्म करके हींग, जीरा और बारीक कटा हुआ लहसुन, हरी मिर्च, अदरक डालकर सुनहरा होने तक भूनेंगे। टमाटर डालकर फ्राई करेंगे।

  2. 2

    टमाटर के साथ आलू और मटर को डालकर मिक्स करेंगे अब गरम मसाला और खटाई छोड़कर सारे मसाले डालकर फ्राई करेंगे।

  3. 3

    10 मिनट सब्जी को ढककर मीडियम लो फ्लेम पर पकायेग। सब्जी पकने पर उसमें ऊपर से गरम मसाला, अमचूर पाउडर और हरा धनिया डालकर मिक्स करेंगे।

  4. 4

    अब हमारी गरमा गरम लहसुन संग मटर आलू की सब्जी तैयार है अब इसको एक बाउल में सर्व करेंगे ऊपर से हरा धनिया डालेंगे।
    इसको रोटी पराठे के साथ सर्व करेंगे।
    जाड़ों के मौसम में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।
    यह मक्का के सेंक के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

कमैंट्स (3)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
@kavigoel DeliciousHello🙋All your recipes are yummy & delicious . You can check my profile and like, comment, follow me if u wish 😊😊

Similar Recipes