पोहा (poha recipe in hindi)

Pari Bansal
Pari Bansal @Par12
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20मिनट
2_3 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपोहा,
  2. 1 चम्मचतेल,
  3. 1/2चम्मच हींग
  4. 1चम्मच, राई,
  5. 1प्याज़,
  6. 7-8 करी पत्ता,
  7. 2 साबुत लाल मिर्च
  8. 1 आलू,
  9. 1/2चम्मच हल्दी,
  10. 2हरी मिर्च
  11. स्वादानुसार, नींबू का रस,
  12. आवश्कतानुसार हरा धनिया,रेसिपी नोट
  13. आप चाहे तो पोहे में प्याज़ और मूंगफली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  14. इसके अलावा आप चाहे तो ब्रेड पोहा भी बना सकते हैं।

कुकिंग निर्देश

15-20मिनट
  1. 1

    छन्नी में पोहा डालकर पानी से साफ कर लें। ध्यान रहे, पोहा को पानी में ज़्यादा समय के लिए न भिगोएं। इसलिए इसे छन्नी में ही रहने दें।

  2. 2

    एक पैन में तेल डालें। उसमें हींग, राई, करी पत्ता, प्याज़ और साबुत लाल मिर्च डालें।

  3. 3

    जब प्याज़ हल्के सुनहरे रंग की हो जाएं, तो इसमें आलू डालें। जब आलू हल्के सुनहरे रंग के हो जाएं, तो इसमें हल्दी डालें।4.आलू को हल्की आंच पर फ्राई कर लें। ध्यान रहे, आलू पूरी तरह पक जाना चाहिए।5.अब आंच को तेज़ करें। उसमें नमक और पोहा डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  4. 4

    आंच बंद करके इसमें हरी मिर्च, नींबू का रस और आधा हरा धनिया डालें।7.एक कटोरी में निकाल कर ऊपर से बाकी बचे हरे धनिये और नींबू का छिलके से गार्निश कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pari Bansal
Pari Bansal @Par12
पर

Similar Recipes