ग्वारफली की सब्जी (gavarphali sabzi recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#cj
#week 3
ग्वारफली की सब्जी मेरी मम्मी बहुत अच्छी बनाती हैं। मैंने ये उनसे ही बनाना सीखी है। ये एक ऐसी सब्जी है जिसमें मैं कोई भी नया एक्सपेरिमेंट नहीं करती, बचपन से जैसी खाती आई हूं वैसी ही मुझे और मेरे घर में सभी को पसंद है।

ग्वारफली की सब्जी (gavarphali sabzi recipe in Hindi)

#cj
#week 3
ग्वारफली की सब्जी मेरी मम्मी बहुत अच्छी बनाती हैं। मैंने ये उनसे ही बनाना सीखी है। ये एक ऐसी सब्जी है जिसमें मैं कोई भी नया एक्सपेरिमेंट नहीं करती, बचपन से जैसी खाती आई हूं वैसी ही मुझे और मेरे घर में सभी को पसंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामग्वारफली
  2. 2 टेबल स्पूनतेल
  3. 4-5हरी मिर्च
  4. 1 टी स्पूनमेथी दाना पाउडर
  5. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  6. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 टी स्पूनसौंफ पाउडर
  8. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  9. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ग्वारफली को धोकर पोंछ लें। अब इन्हें हाथों से 1/2 इंच के टुकड़ों में तोड़ें।(हाथ से टूटी हुई ग्वारफली का स्वाद बहुत अच्छा आता है और इसके साइड k रेशे भी निकल जाते हैं)

  2. 2

    कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें मेथी दाना पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर ग्वारफली डालें। अब नमक और थोड़ा सा पानी डालकर मिलाएं और लो फ्लेम पर ढक कर पकाएं।

  3. 3

    जब ग्वारफली आधी से ज्यादा पक जाए तब इसमें साबुत हरी मिर्च डालकर ढक दें।2-३ मिनिट बाद फली और मिर्ची दोनों ही अच्छी तरह कुक हो गई हैं।

  4. 4

    अब सभी सूखे मसाले धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सौंफ पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर मिलाएं। चपाती या पराठे के साथ ये सब्जी बहुत टेस्टी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes