ब्रेड रोल

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P

ब्रे ड रोल को आप कभी भी बना सकते हैं,और सुविधा से लें जा सकते,जिसे हर वर्ग के व्यक्ति पसंद करते हैं (चाहते बच्चे हो या बड़े काफी पसंद करते हैं)
#Mrw # w3

ब्रेड रोल

ब्रे ड रोल को आप कभी भी बना सकते हैं,और सुविधा से लें जा सकते,जिसे हर वर्ग के व्यक्ति पसंद करते हैं (चाहते बच्चे हो या बड़े काफी पसंद करते हैं)
#Mrw # w3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे
4 सर्विंग
  1. ब्रेड_ 1पैकेट
  2. आलू उबला _500ग्राम
  3. गर्म मसाला --1चम्मछ
  4. नमक स्वादानुसार
  5. धनिया पाउडर -1छोटा चम्मच
  6. लाल मिर्च पाउडर --1/3चम्मच
  7. हरी धनिया पत्ती --1चम्मच कंटी
  8. मुमफली के दाने--दरदरा पीसा-2चम्मच
  9. हरी मिर्च --2कंटी
  10. किशमिश --5,10ग्राम
  11. उबले दूध--1/2कप
  12. पानी --1कप
  13. तो ल--1चम्मच
  14. रिफाइंड ऑयल --जरुरत भर

कुकिंग निर्देश

1घंटे
  1. 1

    आलू को छीलकर मोटा मैश कर ले

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें नमक स्वादानुसार डालकर,बाकि मसाला डालकर चला लें व आलू डाल भुने

  3. 3

    हरी मिर्च, धनिया पत्ती, किशमिश को डालकर अच्छी तरह से मिला दे और ठंडा होने दें

  4. 4

    एक बर्तन में दूध व पानी को मिलाकर रखें

  5. 5

    एक स्लाइसब्रेड को इस दूध में डालकर तुरंत निकाल कर हाथों से दबा दें, फिर भरावन को डालकर चारों तरफ से पैक कर रौल का सेट दे,सभी इसी तरह जरुरत भर

  6. 6

    कढ़ाई में रिफाइंड को गर्म कर आंच मघ्यम पर रख कर सभी पारी पारी से ब्रेड रोल को शेक ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes