पनीर के पकौड़े

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#FRS
पनीर के पकौड़े खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. पनीर के पकौड़े बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं. पनीर हमारे हेल्थ के लिए बहुत ही लाभदायक है. पनीर के पकौड़े बच्चे और बड़े सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. बहुत ही कम सामग्री के साथ बन कर तैयार हो जाती हैं.

पनीर के पकौड़े

#FRS
पनीर के पकौड़े खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. पनीर के पकौड़े बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं. पनीर हमारे हेल्थ के लिए बहुत ही लाभदायक है. पनीर के पकौड़े बच्चे और बड़े सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. बहुत ही कम सामग्री के साथ बन कर तैयार हो जाती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1 कपबेसन
  3. 1/2 चमचहल्दीपाउडर
  4. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 छोटाअदरक का टुकड़ा
  7. नमक सवादानूसार
  8. तेल आवश्यकता अनुसार
  9. 1 चमचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक बॉल में बेसन लेंगे उसमें नमक, हल्दीपाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक, अजवाइन डाल कर मिक्स कर लेंगे. हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट बना लेंगे. ये पेस्ट भी बेसन में मिक्स कर लेंगे.

  2. 2

    पनीर के भी छोटे छोटे पिसेज कर लेंगे.

  3. 3

    अब पानी डाल कर एक थिक बैटर बना लेंगे. अब ईस बैटर में एक पनीर डिप करेंगे और फोक की मदद से बेसन से अचछे से कोट कर लेंगे.

  4. 4

    अब पनीर को तेल में डाल कर तल लेंगे. हलका गोलडन होने तक तल लेंगे. सभी पनीर के पकौड़े हम ईसी तरह से तल कर निकाल लेंगे.

  5. 5
  6. 6

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि पनीर के पकौड़े. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.

  7. 7

    ईसे गरम गरम र्सव करें. ईसे हरी चटनी हरी मिर्च के साथ भी र्सव करें. घर के बड़े और बच्चें सभी को बहुत ही पसंद आती हैं.

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes