साबूदाना रिंग्स (Sabudana Rings Recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#MRW
#W4

साबूदाना की कई रेसिपीज बनाई है। आज मैने साबूदाना की रिंग्स बनाई है। मिश्रण मे समा चावल का आटा काम मे लिया है। इससे रिंग्स क्रिस्पी बनेंगी।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपसाबूदाना भिगोया हुआ
  2. 1/2 कपसमा चावल का आटा
  3. 2उबले आलू
  4. 2टी-स्पून दरदरी पीसी मूँगफली
  5. 1टी-स्पून सेंधा नमक
  6. 1/2टी-स्पून काली मिर्च पाउडर
  7. 1कटी हुई हरी मिर्च
  8. 1टी-स्पून कटी हुई अदरक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    उबले आलू को मैश कर ले। समा के चावल को मिक्सी मे डालकर पीस ले। आटा तैयार हो जाएगा। मूंगफली को भूनकर कर दरदरा पीस ले।

  2. 2

    एक बाउल मे भिगोए हुए साबूदाना, मैश आलू, समा चावल का आटा, दरदरी पीसी मूँगफली, सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, अदरक डालकर मिक्स कर ले।

  3. 3

    अब हाथ मे मिश्रण लेकर टिक्की का आकार दे। फिर कटर की सहायता से बीच मे कट कर दे या अंगूली से छेद कर दे। रिंग का आकार आ जाएगा। इस तरह सभी रिंग्स बना ले।

  4. 4

    कढाई मे तेल गर्म करे। रिंग्स को गोल्डन ब्राउन होने तक तल ले।

  5. 5

    लिजिए तैयार है साबूदाना रिंग्स। फलाहारी हरी चटनी के साथ सर्व करे।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes