रेमन नूडल्स इन‌ रेड साॅस

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#GoldenApron23
#W5
#रेड_साॅस
#रेमन_नूडल्स
मेरे बच्चों को नूडल्स बहुत पसंद हैं, इसलिए आज मैंने बच्चों के लिए होम मेड रेड साॅस, व चीज़ का इस्तेमाल करके रेमन नूडल्स बनाया है।

रेमन नूडल्स इन‌ रेड साॅस

#GoldenApron23
#W5
#रेड_साॅस
#रेमन_नूडल्स
मेरे बच्चों को नूडल्स बहुत पसंद हैं, इसलिए आज मैंने बच्चों के लिए होम मेड रेड साॅस, व चीज़ का इस्तेमाल करके रेमन नूडल्स बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
४ लोगों के लिए
  1. 3नंग रेमन नूडल्स
  2. 1/2 कपहोममेड रेड साॅस
  3. 3 टेबलस्पूनटोमाटोसॉस
  4. 1 चम्मचबारीक कटे लहसुन
  5. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  6. 1/2 कपबारीक कटा प्याज
  7. 2 टेबलस्पूनबटर
  8. 2 टेबलस्पूनकद्दूकस चीज़
  9. नमक स्वादानुसार।

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    कढ़ाई में २ टमाटर व ३साबुत कश्मीरी मिर्च डालकर उबाल लेंगें, और टमाटर के छिलके निकालकर, मिक्सर जार में कटे टमाटर व मिर्च डालकर पेस्ट तैयार करेंगे। अब हम सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे।

  2. 2

    भगोनी में हिसाब से पानी डालकर गरम करेंगे, जब उबाल आ जाएं तो चुटकी भर नमक डालकर रेमन नूडल्स डालेंगे और २ मिनट उबाल लेंगे। उबालने के बाद छलनी में छान लेंगे।

  3. 3

    अब बटर डालकर कटे लहसुन व हरी मिर्च डालेंगे फिर कटी प्याज़ डालकर हल्का सा फ्राई करेंगे।

  4. 4

    अब होममेड रेड साॅस व टोमाटोसॉस डालकर मिक्स करेंगे।

  5. 5

    फिर रेमन नूडल्स व नमक डालकर मिक्स करेंगे।

  6. 6

    लीजिए हमारा रेमन नूडल्स इन रेड साॅस बनकर तैयार हैं। इसे प्लेट में निकाल कर ऊपर से कद्दूकस चीज़ व रेड साॅस डालकर सर्व करें।

  7. 7

    स्वादिष्ट व चटपटी रेमन नूडल्स इन रेड साॅस का आनन्द लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes