शकरकंदी फ्राइज (Sweet Potato fries)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#EC
#Week2 उपवास की रेसिपीज

मैने उपवास के लिए इस शकरकंदी फ्राइज़ की रेसिपी को बनाया है जो खाने में बहुत स्वादिष्ट है साथ में सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है इसमें फाइबर , विटामिन ए और सी , पोटेशियम, फाइबर और आयरन भी पाया जाता है।

शकरकंदी फ्राइज (Sweet Potato fries)

#EC
#Week2 उपवास की रेसिपीज

मैने उपवास के लिए इस शकरकंदी फ्राइज़ की रेसिपी को बनाया है जो खाने में बहुत स्वादिष्ट है साथ में सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है इसमें फाइबर , विटामिन ए और सी , पोटेशियम, फाइबर और आयरन भी पाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 लोग
  1. 250 ग्रामशकरकंदी लंबाई में कटे
  2. 1 कपव्रत वाले ऑयल आवयश्कता अनुसार शकरकंदी फ्राई करने को
  3. 1/2 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  4. 1 /2 टी स्पून सेंधा नमक (व्रत वाले नमक)
  5. 1/2 टेबल स्पून धनिया पत्ती बारीक कटी गार्निश के लिए आवयश्कता अनुसार

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    शकरकंदी को अच्छे से धुले अब उसे छील ले फिर उसे अच्छे से धूल ले। इसमें काफी मिट्टी लगी होती है इसलिए इसे 3 से 4 पानी वाश करे। अब इसे लंबे साइज में फिंगर की शेप में काट ले जैसा चित्र में दिखाया गया है, अब इसे ठंडे पानी में डाल कर 2 बार वाश करे।

  2. 2

    अब इसे जाली वाले बर्तन में निकाल लें जिससे इसका सारा पानी निकल जाय, फिर इसे किचन टॉवेल पर फैला कर इसका पानी अच्छे से सूखा ले। गैस पर पैन रखे और ऑयल डाले अच्छे से गर्म हो जाय तब शकरकंदी के कटे हुए फिंगर डाले और लाइट गोल्डन कलर होने तक फ्राई करे। सारे फिंगर को इसी तरह फ्राई करे और निकाले।

  3. 3

    अब इसमें ऊपर से व्रत वाले नमक और काली मिर्च पाउडर डालें अच्छे से मिक्स करें। तैयार है स्वादिष्ट उपवास वाले शकरकंदी फ्राइज़। सर्विंग प्लेट में निकाले ऊपर से हरे धनिया पत्ती से गार्निश करे और सर्व करे व्रत वाली हरी धनिया पत्ती और पुदीने पत्ती की चटनी के साथ।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes