काठियावाड़ी बघारेली खिचड़ी (ढाबा स्टाइल)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ga24
#काठियावाड़ी
गुजरात की फेमस डिश है ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और सेहत के लिए फायदेमंद है। ये न्यूट्रिशंस से भरपूर होती है , वेट लॉस में मदद करती है। डाइजेशन भी सही रहता है। इसे बनाना बहुत ही आसान है।

काठियावाड़ी बघारेली खिचड़ी (ढाबा स्टाइल)

#ga24
#काठियावाड़ी
गुजरात की फेमस डिश है ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और सेहत के लिए फायदेमंद है। ये न्यूट्रिशंस से भरपूर होती है , वेट लॉस में मदद करती है। डाइजेशन भी सही रहता है। इसे बनाना बहुत ही आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 1 टेबल स्पूनउड़द दाल
  2. 2 टेबल स्पूनमसूर दाल
  3. 1 टेबल स्पून चना दाल
  4. 2 टेबल स्पून अरहर दाल
  5. 1/2 छोटा कप चावल
  6. 2 आलू (छोटे) बड़े टुकड़े में कटे
  7. 1/2 कप मटर
  8. 1 गाजर छोटे टुकड़े में कटा
  9. 1 टेबल स्पून प्याज़ बारीक कटा
  10. 1 टी स्पून लहसुन बारीक कटा
  11. 1 टी स्पून अदरक ग्रेटेड
  12. 1/2 टेबल स्पून हरी मिर्च बारीक कटी
  13. 1 टमाटर छोटे टुकड़े में कटा
  14. 2 टेबल स्पून देशी घी
  15. 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर
  16. 1 टी स्पून हल्दी पाउडर
  17. 1 टी स्पून जीरा
  18. 1/2 टी स्पून गर्म मसाला पाउडर घर का बना
  19. 2 टी स्पून नमक
  20. 1 टेबल स्पून धनिया पत्ती बारीक कटी
  21. 1/2 छोटी चम्मच हींग
  22. 1 टेबल स्पून मूंगफली रोस्टेड

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को निकाल ले, प्याज, हरी मिर्च, लहसुन, धनिया पत्ती को बारीक काट लें। आलू को बड़े टुकड़े में काट लें, गाजर को छोटे टुकड़े में काटे, दाल और चावल को कुकर में डालें उसे धूल ले।

  2. 2

    अब कटे हुए आलू, गाजर डाले, नमक हल्दी और धनिया पाउडर, मूंगफली डालें। अब 2 कप पानी डाल कर कुकर बंद करे और गैस ऑन कर उसपर रखे। 3 से 4 सीटी होने तक पकाएं। स्टीम निकलने के बाद चेक करे खिचड़ी बन कर तैयार है। अब इसे बघारने के लिए गैस पर पैन रखे घी डाले गर्म हो जाय तब तड़के में जीरा, हींग डाले। जीरा चटकने लगे तब बारीक कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, डाले कद्दूकस किया अदरक डाल दे सभी को गोल्डन होने तक भुने।

  3. 3

    अब टमाटर डाल दे लाल मिर्च पाउडर डाल दें, मटर डाल दे अब सभी को ढक कर स्लो फ्लेम पर 2 मिनट पकाए। मटर सॉफ्ट हो जाय तब खिचड़ी डाल दे और अच्छे से मिक्स करते हुए चलाए।

  4. 4

    अब गर्म मसाला पाउडर डाल दे मिक्स करें और गैस बंद करें। धनिया पत्ती डाल दे। तैयार है स्वादिष्ट काठियावाड़ी बघारेली खिचड़ी ढाबा स्टाइल। सर्विंग बाउल में निकाले और सर्व करें गरमा गर्म।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesKathiyawadi Bagharwali Khichdi (Dhaba Style)