रेडी मिक्स से झटपट और टेस्टी गुलाब जामुन बनाए

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#CA2025
#Week11
#पैकट वाला गुलाब जामुन

गुलाब जामुन भारतीय स्वीट रेसिपी है जो सभी को बहुत पसंद आती है। वैसे तो गुलाब जामुन खोया/मावा से बनाते है। बॉल्स बना कर डीप फ्राई करते है और चाशनी मे डीप कर देते है।

इस बार हमने इंस्टेंट गुलाब जामुन रेडी मिक्स से बनाए है। यह बहुत जल्दी बन जाते है। रेडी मिक्स मे पानी या दूध डालकर सोफ्ट आटे जैसा गूंथ लेना है। बॉल्स बना कर डीप फ्राई कर ले। फिर चाशनी मे डीप कर दे। #नोट : ड्राई फ्रूट्स अपनी पसन्द के हिसाब से डाले।

रेडी मिक्स से झटपट और टेस्टी गुलाब जामुन बनाए

#CA2025
#Week11
#पैकट वाला गुलाब जामुन

गुलाब जामुन भारतीय स्वीट रेसिपी है जो सभी को बहुत पसंद आती है। वैसे तो गुलाब जामुन खोया/मावा से बनाते है। बॉल्स बना कर डीप फ्राई करते है और चाशनी मे डीप कर देते है।

इस बार हमने इंस्टेंट गुलाब जामुन रेडी मिक्स से बनाए है। यह बहुत जल्दी बन जाते है। रेडी मिक्स मे पानी या दूध डालकर सोफ्ट आटे जैसा गूंथ लेना है। बॉल्स बना कर डीप फ्राई कर ले। फिर चाशनी मे डीप कर दे। #नोट : ड्राई फ्रूट्स अपनी पसन्द के हिसाब से डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
8-10 लोग
  1. 1पैकेट गुलाब जामुन रेडी मिक्स
  2. 3 कपचीनी
  3. 3 कपपानी
  4. 4हरी इलायची
  5. 1 चम्मचपिस्ता कटे हुए
  6. 8-10केसर
  7. 2 कपघी (तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    चाशनी बनाने के लिए एक पैन मे 3 कप पानी और 3 कप चीनी ले और तब तक गर्म करे जब तक चीनी पिघल ना जाए।

  2. 2

    लगातार चाशनी को चलाते रहे। जब चाशनी चिपकने लगे तब इलायची पाउडर डाल दे। साथ मे कुछ केसर के धागे भी डाल दे। 3-4 मिनट तक चाशनी को उबाल ले। चाशनी बन कर तैयार है।

  3. 3

    रेडी मिक्स गुलाब जामुन का पैकेट से मिश्रण एक बाउल मे निकाल ले। पानी या दूध से मिश्रण गूंथ ले। हाथ मे घी लगाकर चिकना कर ले और सोफ्ट आटा गूंथ ले।

  4. 4

    10 मिनट के लिए आटा सेट होने रख दे। कढाई मे घी या तेल गर्म करे। छोटे छोटे बॉल्स बना कर गोल्डन ब्राउन होने तक गुलाब जामुन फ्राई कर ले।

  5. 5

    इस तरह सभी गुलाब जामुन फ्राई कर ले। #नोट : गुलाब जामुन के बॉल्स बनाते वक्त बॉल्स के बीच मे पिस्ता या केसर रख सकते है।

  6. 6

    गुलाब जामुन को गर्म चाशनी मे डाल दे। चाशनी मे गुलाब जामुन 3-4 घंटे तक रहने दे। ऐसा करने से गुलाब जामुन चाशनी अच्छी तरह सोख कर लेगी।

  7. 7

    गुलाब जामुन को कटे हुए पिस्ता से गारनीश करे। गुलाब जामुन सर्व करने के लिए तैयार है। आप भी झटपट बनने वाले गुलाब जामुन बनाए और सबको खिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes