इटालियन ब्रेड टमाटर ब्रूशेटा

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking

#CA2025
ये एक इटालियन रेसिपी है ।यह बहुत ही जल्दी बन जाती है इसे आप स्नैक में बच्चों को आसानी से बनाकर दे सकते हैं कोई मेहमान आने पर फटाफट इसे बना कर दे सकते हैं और काफ़ी स्वादिष्ट भी बनती है ।

इटालियन ब्रेड टमाटर ब्रूशेटा

2 कमैंट्स

#CA2025
ये एक इटालियन रेसिपी है ।यह बहुत ही जल्दी बन जाती है इसे आप स्नैक में बच्चों को आसानी से बनाकर दे सकते हैं कोई मेहमान आने पर फटाफट इसे बना कर दे सकते हैं और काफ़ी स्वादिष्ट भी बनती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
६-७ लोग
  1. स्लाइस किया हुआ एक बड़ा साइज ब्रेड 🍞
  2. 5-6 चम्मचमक्खन 🧈
  3. 7-8बारीक कटी हुई लहसुन 🧄
  4. 1बारीक कटी हुई हरी शिमला मिर्च 🌶️
  5. 6 टेबलस्पूनकच्चे कॉर्न
  6. 1बड़ी साइज़ प्याज़ बारीक कटी हुई
  7. 1 टेबलस्पूनचिली फलेकस
  8. 1 टीस्पूनकाली मिर्च पाउडर
  9. 4-5 टेबलस्पूनमॉजरेला चीज़
  10. 2 टेबलस्पूनरिफाइंड ऑयल
  11. 1 टीस्पूनओरिगानो
  12. 1-1/2 टीस्पूननमक 🧂
  13. टमाटर 🍅 एक बड़ी साइज बारीक कटी हुई
  14. मशरूम 🍄‍🟫 6-7 बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    प्याज हरी शिमला मिर्च लहसुन की कली को बारीक काट लीजिये ।फिर एक थाली में रख कर कॉर्न को भी निकाल कर रखिये ।टमाटर और मशरूम को भी अच्छी तरह धोकर बारीक काट लें ।

  2. 2
  3. 3

    अब कड़ाई मे २ टेबलस्पून तेल डालकर गर्म होने पर बारीक कटी हुई शिमला मिर्च टमाटर मशरूम 🍄‍🟫 कॉर्न और लहसुन को डालकर धीमी आँच पर २-३ मिनिट पकायें ।

  4. 4
  5. 5

    अब नमक डालकर १/२ मिनट तक अच्छी तरह से मिलाए फिर इसमें चिली फलेकस काली मिर्च पाउडर ओरिगानो डालकर १ मिनिट तक पकाए धीमी आँच पर अब गैस को बंद कर दें ।

  6. 6

    मिश्रन को एक प्लेट में रखें ।

  7. 7

    फ्राइंग पैन को गैस में चढ़ाकर गैस को धीमी कर दें ।अब ब्रेड में एक तरफ़ से मक्खन लगाकर मक्खन वाले भाग को पलट कर सेककर कड़क कर लें ।

  8. 8

    अब कड़क वालें भाग पर उस वेज मिश्रण को डलकर फैला दें ।उपर से मॉजरेला चीज़ डाल कर धीमी आँच पर ढक दें तब तक जब तक कि चीज़ पिघल जाए ।

  9. 9
  10. 10

    चीज़ पूरी तरह से पिघल जाने पर गर्म सर्व करें ।आप खाते समय चीज़ को पिज़्ज़ा की तरह पिघला हुआ मज़े से खा सकते हैं ।

  11. 11
  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes