वेज पिज़्ज़ा पॉकेट (Veg pizza pocket recipe in hindi)

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India

#SBW
#JMC
#week3
वेज पिज़्ज़ा पॉकेट बच्चों को बहुत ही पसंद आयेगा और उसमे आप कोई भी सब्जी को डालकर बना सकते हो और उसमे आप चिज़ भी डाल सकते हो आप इसे बच्चो के टिफिन में भी बनाकर दे सकते हैं

वेज पिज़्ज़ा पॉकेट (Veg pizza pocket recipe in hindi)

#SBW
#JMC
#week3
वेज पिज़्ज़ा पॉकेट बच्चों को बहुत ही पसंद आयेगा और उसमे आप कोई भी सब्जी को डालकर बना सकते हो और उसमे आप चिज़ भी डाल सकते हो आप इसे बच्चो के टिफिन में भी बनाकर दे सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1 बाउल स्लाइस में हुआ प्याज
  3. 1 बाउल स्लाइस में कटी हुई पत्ता गोभी
  4. 1/2 बाउल कैप्सिकम स्लाइस में कटी हुई
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 2 टी स्पून शेजवान चटनी
  7. 1 टी स्पूनटोमेटो कैचअप
  8. 2 टी स्पूनमेयोनीज
  9. 1/2 टी स्पूनचिली फ्लेक्स
  10. 1/2 टी स्पूनओरेगानो
  11. 1/2 टी स्पूनलहसुन पेस्ट
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में मैदा छान लेंगे और उसमे थोड़ा सा नमक और तेल डालकर मिला देंगे और उसमे थोड़ा थोड़ा पानी डालकर कडा आटा गूथ लेंगे और उसे ढक कर रख देंगे

  2. 2

    अब एक पैन में तेल गरम करें और उसमे लहसुन पेस्ट डाल दे और उसमे प्याज, पत्ता गोभी और कैप्सिकम और हरी मिर्च डाल कर मिला देंगे और उसे पकाए गैस की फ्लेम स्लो रखे और उसमे चिली फ्लेक्स, ओरेगानो और नमक डालकर मिला देंगे और उसमे कैचअप और शेजवान चटनी डालकर मिला देंगे और गैस बन्द कर देंगे और उसे ठंडा होने देंगे और उसके बाद उसमे मेयोनीज डालकर मिला देंगे हमारी स्टफिंग तैयार है (सारी प्रोसेस स्लो फ्लेम पर ही करे और सब्जियों को ज्यादा नही पकाना है)

  3. 3

    अब आटे की छोटी छोटी लोई बना लेंगे और एक बाउल में 1 टी स्पून मैदा ले और उसमे थोड़ा पानी डालकर स्लरी बना लेंगे और अब लोई लेकर उसे पूरी की तरह रोल करे बीच में स्टफिंग रखे और किनारों पर मैदा का स्लरी लगा दे और उसे रोल कर लेंगे इसी तरह सारे पॉकेट बना लेंगे

  4. 4

    अब एक पैन में तेल गरम करें और उसमे सारे पॉकेट सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल लेंगे (गैस की फ्लेम स्लो रखे) और उसे कैचअप के साथ गरम गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes